मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: धारूहेड़ा में खाद बीज की दुकानों पर CM Flying की रेड

On: November 24, 2025 5:17 PM
Follow Us:
धारूहेड़ा: खाद व बीज की दुकान पर जांच करने पहुंची टीम

धारूहेड़ा: सोमवार को बास रोड पर सीएम फ्लाइंग टीम  (CM Flying raid in Dharuhera) ने खाद-बीज की एक दुकान और उससे जुड़े गोदाम पर अचानक छापेमारी की। अधिकारियों दुकान में रखे खाद और बीज के बैग, बिल-बुक, खरीद-फरोख्त का रिकॉर्ड और लाइसेंस से जुड़ी दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की गई। इसके बाद टीम गोदाम पहुंची तथा वहां पर भी जांच की । जांच के चलते रिकोर्ड सही नही मिला। Rewari News

 

बता दें कि सोमवार को सीएम फ्लाईंग इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर मनोज कुमार डा अनिल कुमार टीए कृषि विभाग रेवाड़ी, कर्मपाल, सतीश, सुनील धारूहेड़ा भगत सिंह चौक पहुंचे। टीम ने बलराज मुकेश खाद बीज भंडार की चैकिंग की। दुकान पर पीओएस मशीन में यूरिया के 1470 बैग स्टॉक मे थे जबकि निरीक्षण के दौराण 1371 बैग मिले। इतना ही फर्म पर खाद का स्टॉक भी अपडेट नही मिला। जब टीम गौदाम पर पहुंची तो वहां 12200 बैग स्टॅाक दिखाया गया लेकिन जब चैक किया तो 12750 बैग मिले। यानि स्टॉक में 550 यूरिया बैग ज्यादा मिला। Rewari News

यह भी पढ़ें  Breaking News: हरियाणा चंडीगढ से राजस्थान की के लिए सीधी कनेक्टिविटी

 

धारूहेड़ा: खाद व बीज की दुकान पर जांच करने पहुंची टीम
धारूहेड़ा: खाद व बीज की दुकान पर जांच करने पहुंची टीम

 

छापे के दौरान टीम ने दुकान और गोदाम दोनों स्थानों से खाद एवं बीज के कई नमूने भी लिए, जिन्हें गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि सामग्री मानक के अनुरूप है या नहीं। जांच के दौरान दुकानदार से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। टीम का कहना है कि कृषि इनपुट से जुड़ी अनियमितताओं को रोकने के लिए ऐसे निरीक्षण लगातार किए जाते रहेंगे, ताकि किसानों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ें  Power cut: जोनावास विद्युत निगम में रविवार को चार घंटे रहेगा शटडाउन

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now