Haryana Board: Good News, 10वीं और 12वीं Class का इस दिन आएगा Result

BHIWANI 11zon

Haryana Board:   Good News, Best24News: इस साल जिन विद्यार्थियो ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड​ भिवानी  (Haryana education Board)  से दसवी व बाहरवी की परीक्षा दी है। उनके बउी खुशी की खबर है। हम आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट अगले महीने इस दिन जारी हो सकता है।

बता दे हरियाणा शिक्षा बोर्ड  (Hryana Board)का रिजल्ट अगले महीने 15 मई के बीच जारी होने वाला है। 15मई को हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होगा। जिसमें 15may को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है और अगले 5 दिन बाद 12वीं कक्षा का रिजल्ट यानी 20मई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है।

 

यहां देखें रिजल्ट: जिन विद्यार्थियो ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड​ भिवानी से दसवी व बाहरवी की परीक्षा दी वे हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थी अपना रिजल्ट हरियाणा बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

HBSE से आया अपडेट, 10वीं और 12वीं Class का इस दिन आएगा Result
HBSE से आया अपडेट, 10वीं और 12वीं Class का इस दिन आएगा Result

पिछले सप्ताह हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने मीडिया रिपोर्ट से बात करते हुए बताया कि अभी हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच चल रही है जैसे ही उत्तर पुस्तिका की जांच खत्म हो जाएगी। वैसे ही हम हरियाणा बोर्ड की 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर देंगे।

1484 केंद्रो पर हुई थी परीक्षा HBSE

डा वीपी यादव ने बताा कि इस साल दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक यानी 1 महीने 5 दिन तक चली थी। इस बार इन परीक्षाओं के लिए बनाए गए 1484 केंद्रों में 5 लाख 80 हजार 533 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। शांति पूर्वक व नकल रहित परीक्षा रही।

मई में जारी होगा Result

बोर्ड के अध्यक्ष डा वीपी यादव ने बताया कि रिजल्ट आने के बाद बच्चे अपना एडमिशन 11वीं क्लास में ले सकेंगे और कॉलेज के लिए एडमिशन ले सकेंगे। बिना कुछ देरी करे हुए हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।