Vivo X100 Ultra, Vivo S19 Pro आया 3C ऑथोरिटी पर नजर, जानें क्या होगा खास

Vivo X100 Ultra, Vivo S19 Pro आया 3C ऑथोरिटी पर नजर, जानें क्या होगा खास

उम्मीद है कि Vivo X100 Ultra जल्द ही चीन में लॉन्च होगा क्योंकि कंपनी के एक्स100 सीरीज के स्मार्टफोन में यह टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल है और हैंडसेट को Vivo S19 और Vivo S19 Pro के साथ चीन में प्रमाणित किया गया है। यहां हम आपको Vivo X100 Ultra और Vivo S19 Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Vivo X100 Ultra

आगामी Vivo X100 Ultra में चीनी बाजार के लिए V2366GA और V2366HA मॉडल नंबर हैं। “GA” वेरिएंट एक 5G फोन है, जबकि “HA” मॉडल कथित तौर पर सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। 3C ऑथोरिटी ने Vivo X100 Ultra के 5G वेरिएंट को मंजूरी दे दी है।

इससे पता चला है कि फोन 80W चार्जिंग के साथ आ सकता है। ऐसा लग रहा है कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी वेरिएंट को आने वाले दिनों में 3C सर्टिफिकेशन भी मिल सकता है।

VIVO CHINA

Vivo X100 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: वीवो एक्स100 अल्ट्रा मोबाइल में 6.78 इंच का सैमसंग ई7 एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है। फोन की सुरक्षा के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का अब तक का सबसे तेज स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिल सकता है।
  • स्टोरेज: मेमोरी के मामले में भी यह मोबाइल बेहद पावरफुल रखा जा सकता है। इसमें 24GB तक रैम मिलने की बात सामने आई है।

 

  • कैमरा: Vivo X100 Ultra फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है यानी इसमें 4 कैमरा मिल सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन के बैक पैनल में 50MP Sony LYT 900 प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।
  • बैटरी: Vivo X100 Ultra में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। यही नहीं इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी हो सकता है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोबाइल को एंड्रॉयड 14 पर आधारित रखा जा सकता है।

Vivo S19 सीरीज

अनुमान लगाया जा रहा है कि Vivo S19e के साथ Vivo S19 और Vivo S19 Pro को जून में पेश किया जाएगा। इतना ही नही अधिकारिक रूप से कोई इसकी सूचना नहीं है।

मॉडल नंबर V2364A और V2362A Vivo फोन के लिए 3C सर्टिफिकेशन की पुष्टि करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में ये फोन Vivo S19 और Vivo S19 Pro के तौर पर आएंगे। फिलहाल दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है।