टाय टाय फीस रही दूषित पानी को लेकर हरियाणा राजस्थान की मिटिंग,जानिए क्या है आगे का प्लान

cm water meeting
 पानी की गुणवत्ता और फ्लो की मॉनिटरिंग के लिए लगेंगे 3 संयुक्त मीटर
धारूहेड़ा: कई सालों से दूषित पानी का दंश झेल रहे धारूहेड़ावासियो को बार बार चेतावनी के बावजूद राहत नहीं मिल रही है। पिछले चार साल में 10वी बार हुई मिटिंग एक बार फिर टाय टाय फीस हो गई। महज खानापूर्ति करते हुए लोगो को गुमराह करने के लिए हर बार संयुक्त कमेटी बनाकर समय मांग लिया जाता है।Rewari: दूषित पानी को लेकर राजस्थान हरियाणा की धारूहेड़ा में 10 वीं बैठक, सीएम पर टिकी निगांहे
 एक बार फिर राजस्थान के अधिकारियों ने 31 अगस्त का समय मांग लिया है। ऐसे में अभी धारूहेड़ा के लोगो को ओर पानी के दंश ओर कई महीनों झेलना पडेगा। मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने रविवार सुबह धारूहेड़ा के जंगल बबलर पर्यटन केंद्र सभागार में  हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियों की दूषित पानी के समाधान के लिए बैठक बुलाई थी।KALA PANI 5 2
फिर बनेगी कमेटी, पहले वाली ने क्या किया
 दूषित पानी की समस्या का स्थाई समाधान आवश्यक है और मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी है कि हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनेगी। यह एक तरह की तालमेल कमेटी होगी और इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए लगातार कार्य करेगी।हरियाणा के इस शहर में बनेगा देश का दूसरा सबसे बडा गो अनुसंधान केंद्र
जबकि मार्च माह 2023 में केंद्रीय मंंत्री राव इंद्रजीत की अगुवाई में जो सयुक्त कमेटी बनी थी उसने चार माह मे कार्य किया, इसका किसी के पास कोई जबाव नही है। उसम समय कमेटी ने 31 मई समय मांगा था, अब दोबारा कमेटी बनाकर 31 अगस्त का समय मांग लिया गया है। सही बता तो यह है हरियाणा प्रशासन भिवाड़ी के पानी को रूकवाने में पूर्णतया फेल हो चुका है।
पिछले चार साल के दौरान तीन बार कमेटी बन चुकी है। हर बार कमेटी के नाम धारूहेड़ा के लोगो को गुमराह किया जा रहा है। जबकि  पिछले साल से दूषित पानी की मात्रा बढती ही जा रही है।
 मॉनिटरिंग के लिए लगेंगे 3 संयुक्त मीटर
सबको पता है सरेआम काला व दूषित पानी हरियाणा में छोड़ा जा रहा है। गुणवत्ता और फ्लो की मॉनिटरिंग के लिए अब 3 संयुक्त मीटर लगाने पर सहमति हुई है। अब जांच के नाम पर  हरियाणा सरकार इन तीन  गुणवत्ता और फ्लो की मॉनिटरिंग मीटरों पर लाखों रूपए खर्च करेंगे। पानी को ट्रीट करने व रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।Breaking News Haryana: बीजेपी धारूहेड़ा के महामंत्री कंवर सिंह खोला ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह
क्लोज कंडक्टर लगेगा
 अगले माह 31 अगस्त तक राजस्थान के भिवाड़ी में एक क्लोज कंडक्टर बनाया जाएगा जो इंडस्ट्रियल वेस्ट को सीईटीपी तक ले जाएगा। इसके बाद इस गंदे पानी को ट्रीट कर आगे प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भिवाड़ी और धारूहेड़ा के बीच में पानी का प्राकृतिक फ्लो समस्या नहीं है बल्कि केमिकल युक्त पानी सबसे बड़ी समस्या है।Rewari: कोसली में भारतीय सेना के लिए रक्तदान ​शिविर आज
मीटिंग में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव प्रदीप कुमार, रेवाड़ी के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, अलवर के कलेक्टर पुखराज सैन, भिवाड़ी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की सीईओ श्वेता चौहान, एसडीएम तिजारा महेंद्र सिंह सहित दोनों प्रदेशों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
KALA PANI 2
———-

जानिए क्या होगा आगे का प्लान
छह महिने भाजपा इसी तरह से सयुंक्त ​मिटिंग बना बनाकर इस मुददे को आगे टरकाती रहगी। अगले साल हरियाणा में चुनाव है। भाजपा की जीत निश्चित नहीं है। अगर हार गई तो ये मुददा खत्म। फिर जो सरकार जीतते उसके खिलाफ भाजपा विरोध करेंगी की पानी की समाधान करोंं। जैसे आज कांग्रेस कर रही है। अगर भाजपा जीत गई तो जब तक धारूहेड़ा में दस बीस चर्म रोग की दुकाने व अस्पताल खुल चुके होंगे।Rewari: समस्याओं का अंबार, ​अधिकारी सुनने को नहीं तैयार, सीएम हरियाणा को सौंपे ज्ञापन

Bhiwadi kala pani 11zon
धारूहेडा: भिवाडी मोड पर जमा राजस्थान से आया हुआ पानी

 

जब धारूहेड़ा वाले परेशान हो जाएंगे तो अंत में धारूहेड़ा के सेक्टर पांच यानि सेक्टर चार के पास एक एसटीपी बनाया जाएगा। जिसकी बीमारी को जीवन पर धारूहेड़ावासी झेलेंगे। सबको पता है हरियाणा में कैसे एसटीपी बनते है। जिनका जीता जागता उदाहरण रेवाड़ी है। सारा बिना ट्रीट पानी मसानी में बैराज में छोडा जा रहा है।

सेंपल फैल: सेंपल फैल फिर भी क्या हुआ है। जब हम अपना पानी नही रोक सकते तो फिर फिर भिवाडी से क्या उम्मीद है। सच्चाई यह है कि हरियाणा सरकार सिर्फ कागजों में पानी को रोक सकती है धरातल पर नही। मरो या जियो ये तुम्हारी मर्जी….

———-