Haryana crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के धारूहेड़ा पिछले माह एक दंपति ने एक ही चुन्नी से फंदा लगाकर जा ने दी थी वहीं अब एक बार फिर हरियाणा के चरखी दादरी के जिले के गांव बेरला में दंपती द्वारा एकसाथ आत्महत्या करने का झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।
बता दें कि मृतक दंपती की पहचान बेरला निवासी 33 वर्षीय विष्णु व 30 वर्षीय संगीता के रूप में हुई है। विष्णु दगड़ौली में सैलून शाप चलाता था और उसकी पत्नी संगीता किडनी की समस्या से ग्रस्त थी। एक ओर बीमारी दूसरी पैसे नहीं लोटाने की बात सामने आई है।Haryana crime
दंपती ने एक चुन्नी के दोनों सिरे से फांसी के फंदे बनाए और एक दूसरे के हाथ थामकर उस पर झूल गए। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा लिए गए रुपये ना लौटाने से तंग आकर यह कदम उठाने की बात लिखी गई है।Haryana crime
मामला दर्ज कर जाचं शुरू‘ बता दे कि बाढड़ा थाना पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि मृतक दंपती की पहचान बेरला निवासी 33 वर्षीय विष्णु व 30 वर्षीय संगीता के रूप में हुई है। विष्णु दगड़ौली में सैलून शाप चलाता था और उसकी पत्नी संगीता किडनी की समस्या से ग्रस्त थी।

















