धारूहेड़ा: जोनवास गांव में उस समय हलचल मच गई जब सड़क से गुजर रही एक बाइक अचानक धुआं छोड़ने लगी। देखते ही देखते आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट मे ले लिया।Fire in Bike
बता दे कि खोरी खुर्द के रहने वाले हरीश ने बताया अपनी बाइक से रेवाड़ी आया था वह बाइक से धारूहेड़ा की ओर से जा रहा था कि जोनावास के गांव के पास बाइक के ईंजन से पहले धुंआ उठा , कुछ ही सेकंड में बाइक के इंजन से आग भड़क उठी।Fire in Bike
आसपास के गांव के लोग मौके पर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर में लपटें काबू में आ गईं, हालांकि बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि यदि युवक समय रहते नीचे नहीं उतरता तो गंभीर हादसा हो सकता था। थाना प्रभारी कश्मीर ने बताया कि हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नही है।Fire in Bike

















