मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: हरियाणा रोडवेज की बस के आगे फार्च्यूनर वाले ने लहराई पिस्टल, आरोपी हुआ गिरफ्तार

On: June 30, 2025 5:31 PM
Follow Us:
Fortuner driver waved pistol in front of Haryana Roadways bus

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में रोडवेज की बस के आगे फार्च्यूनर गाड़ी लगाकर हवा में पिस्तौल लहराने और यात्रियों के बस से उतरते समय ऊपर चढ़ाने का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह वीडिया काफी वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, इस घटना में यात्री बाल-बाल बच गए।

मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि वीडियो सोमवार को सुबह साढ़े 9 बजे की है। जींद-सोनीपत रूट पर गोहाना से सोनीपत के बीच की वीडियो है। रोडवेज बस चालक ने हॉर्न बजाया और ओवरटेक करना चाहा, मगर फार्च्यूनर गाड़ी चालक ने गाड़ी का शीशा बस को पीछे-पीछे चलने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें  Rajasthan: निर्वस्त्र महिला का हुआ था वीडियो वायरल: गावं पूरा हुआ खाली, पुलिस किससे करेगी पूछताछ

इस मामले में पुलिस ने तुरंत ही आरोपी दिल्ली निवासी मोहम्मद संजय खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 110 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इसके बाद कुछ देर तक रोडवेज बस पीछे रहे और इसके बाद चालक ने आगे निकाल ली। मुहाना गांव के बस अड्डे पर यात्रियों को उतारने के लिए चालक ने बस रोकी तो फार्च्यूनर ड्राइवर उसके पीछे था। फार्च्यूनर ड्राइवर ने उसी साइड से गाड़ी भगा ली, जिस साइड से यात्री बस से नीचे उतर रहे थे।

यह भी पढ़ें  Revent Engineering: सुरक्षा को लेकर कर्मियों ने ली शपथ

जानकारी के मुताबिक, एक महिला गाड़ी के नीचे आने से बची तो बस के साइड से भी गाड़ी टकराई तथा इससे आगे स्कूटर सवार युवक भी बाल-बाल बच गया। घटना से यात्री एकदम सहम गए। करीब 2 किलोमीटर आगे फार्च्यूनर चालक ने उसी साइड से गाड़ी भगा ली, जिस साइड से यात्री बस से नीचे उतर रहे थे।

एक महिला गाड़ी के नीचे आने से बची तो बस के साइड से भी गाड़ी टकराई तथा इससे आगे स्कूटर सवार युवक भी बाल-बाल बच गया। घटना से यात्री एकदम सहम गए। करीब दो किलोमीटर आगे जाकर फार्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई और रोड के साइड में नीचे जा उतरी। बस में बैठे यात्रियों तथा चालक परिचालक ने कहा कि फार्च्यूनर चालक नशे की हालत में था।

यह भी पढ़ें  Rewari: NCC Troop खत्म करने के विरोध में एकजूट हुए संगठन, सोंपा ज्ञापन

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now