Breaking news: प्रेम प्रंसग के चलते एक ओर बेटी ने बाप की इज्जता का तार तार कर दिया। बदायूं के दातागंज क्षेत्र के एक गांव में शादी वाले दिन दुल्हन मंडप में पहुंचने से पहले ही फरार हो गई। सूचना पाकर लडकी पिता बेहोश हो गया। Breaking news
बात दे कि सात जून को 18 वर्षीय युवती की बरात आई थी घर में रिश्तेदार आ गए थे और तैयारियां बरात स्वागत की चल रही थीं। शाम को बारात को लेकर पूरा परिवार तैयारियों लगा हुआ था।Breaking news
Dulhan हुई फरार: पता चला शादी वाले दिन ही दुल्हन गांव का ही एक युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया है। तब पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दी। हालांकि खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।Breaking news
कैसे बचाई लाच: यहबात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लड़के पक्ष को भी पूरी जानकारी देकर बरात न लाने को कहा गया। लेकिन दोनों के घरों में रिश्तेदार आ चुके थे।Breaking news
बाप की हालत बिगडते देख छोटी बेटी ने अपन बाप ने अपील की। बदनामी की वजह से दोनों पक्षों ने छोटी बेटी के साथ शादी करने की बात कही तो सहमति बन गई। बारात भी आई ओर शादी भी हुई।
















