मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Looteri Dulhan शादी, सुहागरात और तिजोरी साफ…..

On: April 14, 2025 10:30 AM
Follow Us:
अब तक 13 शादिया कर चुकी है लूटेरी दुल्हन, जानिए कैसे गिरोह करते थे ठगी

Looteri Dulhan:  उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस को एक लुटेरी दुल्हन सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया हैं आलम यहां तक है कि लुटेरी दुल्हन अब तक 13 शादियां कर लोगों को ठगी का शिकार बना चुकी है। एक गिरोह बना हुआ है तो योजना के अनुसार ठगी करते है।

 

मैरिज करने बाद लूट: हरदोई के इस मामले में एक युवक कोर्ट मैरिज करने के लिए आया था और शादी के दस्तावेज तैयार कराकर उसने दुल्हन को ज्वैलरी और नगदी दी थी। दुल्हन नगदी और जेवर लेकर अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गई। बता दे यह महिलाएं पहले ऐसे शख्सों को ढूंढती थी, जिनकी शादी नहीं हो पाती थी। आमतौर पर यह महिलाएं रात को परिजनों और दूल्हे को नशीला पदार्थ खिलाकर रुपए और जेवर लेकर फरार हो जाती थीं।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा की हवाई रफ्तार बढ़ी, हिसार एयरपोर्ट से अब चार शहरों के लिए नए शेड्यूल पर उड़ानें शुरू

हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता अविवाहित थे और घर वाले उनकी शादी के लिए परेशान थे। इसी का फायदा उठाकर गिरोह ने उनके परिवार को झांसे में ले लिया था। एक लड़की को दिखाया और फिर उसके साथ उसकी शादी की बात तय कर दी।

13 शादियां करने की बात कबूली: मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त पूजा उर्फ सोनम पुत्री रामवीर उर्फ गुड्डू निवासी निसौली डामर थाना लोनार, आशा उर्फ गुड्डी पत्नी स्वर्गीय अरविंद कुमार निवासी सिमोर थाना पिहानी, सुनीता पत्नी राकेश कुमार निवासी चिंतालपुर मजरा काशीपुर कोतवाली शहर को 2 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी कान के कुंडल, 1 नाक की नथ और 2750 रुपए नगदी सहित गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें  Budh Margi: बुध की मार्गी चाल से जुड़ी राशियों की खास खबर, आज रात से आएगा नया दौर

बता दे कि पूछताछ में उनके द्वारा इसी प्रकार से 13 शादियां कर घरों से नगदी और आभूषण लेकर फरार हो जाना स्वीकार किया है। इनमें प्रमोद रिश्ता ढूंढने का काम करता था, जबकि अनीता को पूजा की मां और आशा को पूजा की मौसी बनाकर रिश्ता तय कर दिया जाता था।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now