राव इंद्रजीत ने दू​षित पानी को लेकर राजस्थान के अधिकारियों को दी चेतावनी

pani rao

प्रशासन को दिए सख्त निर्देश, कुछ भी करें दूषित पानी का जलभराव नहीं होना चाहिए
धारूहेड़ा: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने धारूहेड़ा शहर में राजस्थान के भिवाड़ी की ओर से आ रहे प्रदूषित पानी को लेकर राजस्थान के अधिकारियो को चेतावनी दी है।

रविवार को राजस्थान के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर अगर वे अपनी हरकतो से बाज नहीं आए तो हरियाणा को मजबूरन कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी।Dharuhera: बेस्टेक रोड पर जमा तीन तीन फीट पानी, एचएसवीपी के एसडीओ ने किया निरीक्षण

उन्होंने राजस्थान सीएम के प्रधान सचिव सहित अन्य अधिकारियों को बताया कि भिवाड़ी के जिस रास्ते से उद्योगों का प्रदूषित पानी नाले के जरिए धारूहेड़ा की ओर भेजा जा रहा है वह दोनों राज्यों के बीच समझौते के उल्लंघन के साथ मानवीय दृष्टिकोण से भी है घोर लापरवाही है।

राव ने कहा कि धारुहेड़ा के जिस नाले के जरिए बरसाती पानी प्राकृतिक बहाव के तहत आना चाहिए था, उसमें राजस्थान केमिकल युक्त पानी छोड रहा है। समझोते मेें बारिश के साफ पानी की बात हुई थी न कि सरेआम गंदे व केमिकल युक्त् पानी की।kala pani 5

समझोते का उठा रहे है नाजायज फायदा: राव ने कहा कि पूर्व में प्राकृतिक बहाव को देखते हुए राजस्थान के भिवाड़ी से आने वाले बरसाती पानी के निकास का ही एक समझौता हरियाणा व राजस्थान के बीच हुआ था लेकिन बरसाती पानी की आड़ में राजस्थान केमिकल युक्त पानी व भिवाड़ी शहर का बरसाती पानी धारूहेड़ा की ओर निकाल रहा है। जो किसी कीमत पर बरदास्त नहीं किया जाएगा।Rewari: अलावलपुर में कावड सेवा शिविर के शुभांरभ पर किया हवन

राव ने राजस्थान के अधिकारियों को चेताया है कि एनजीटी के निर्देशों व भिवाड़ी जिला प्रशासन की मेरे साथ हुई पूर्व बैठकों के बाद भी भिवाड़ी प्रशासन चेता नहीं है। उधर राव ने रेवाड़ी जिला प्रशासन के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बात की ओर निर्देश दिए

धारूहेड़ा के जनप्रतिनिधि भिवाड़ी से आने वाले दूषित पानी को लेकर कोई भी कदम उठाते हैं तो प्रशासन उनका पूरा साथ दे और उनके अधिकारों की रक्षा करें।Dharuhera: बिजली चोरी करवाकर लाखों रूपए डकार गया खरखडा का लाईनमैन

ब्रेकर बनाने पर कोई रोक नही: केंद्रीय मंत्री ने भिवाडी लगातार पानी छोड रहा है। उनके समक्ष धारूहेड़ा के जनप्रतिनिधियों ने ब्रेकर बनाने , दीवार बनाने जैसी मांग को रखा था । जिसको लेकर जिला प्रशासन रजामंद है

 

inderjit rao
राव ने धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन कंवर सिंह और वाइस चेयरमैन अजय जांगड़ा से दूरभाष पर बात कर कहा कि भिवाड़ी से आने वाले पानी को रोकने के लिए जो भी कार्रवाई करेंगे इसमें प्रशासन व उनका पूरा सहयोग रहेगा। हमें पानी के बचाव के लिए कहीं पर कोई भी ब्रेकर बना सकते है।