Election: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा के चुनाव है। लोकसभा चुनाव को (Flag March) जिला में भय मुक्त, निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण माहौल में करवाने और कानून एवं व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा शुक्रवार को थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा व थाना धारूहेड़ा क्षेत्र में डीएसपी ट्रैफिक आशीष चौधरी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च जिला पुलिस लाईन से शुरू होकर गोकलपुर, रामगढ, भगवानपुर, फिदेदी, हांसाका, मसानी, जोनावास, बस स्टेंड धारूहेड़ा, मालपुरा, कापड़ीवास, भिवाड़ी बाई पास से भिवाड़ी मोड़, सोहना रोड, भगत सिंह चौक, नन्दरामपुर बास, भटसाना, निखरी, खटावली, राजपुरा, ढाकिया, मीरपुर से होकर निकला।
इस दौरान डीएसपी ट्रैफिक आशीष चौधरी, आइटीबीपी कंपनी कमाडर इंस्पेक्टर प्रसाद, थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार, थाना धारूहेड़ा प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश चन्द व लाईन अफसर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह मौजूद रहे।
डीएसपी ट्रैफिक आशीष चौधरी ने बताया कि फ्लैग मार्च कानून व्यवस्था बनाने का एक हिस्सा है। हम सब का यह दायित्व है कि कानून की पालन करें और निष्पक्ष व भय रहित चुनाव संपन्न करवाएं। चुनाव का शांतिपूर्ण निपटान करवाना सबकी जिम्मेदारी है।
किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे और शरारती व असामाजिक तत्व व गड़बड़ी फैलाने वाले व नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।