मौसमछठ पुजाबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे रोहतक, पुलिस ने की कडी सुरक्षा

On: October 11, 2023 7:23 AM
Follow Us:

हरियाणा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को हरियाणा के रोहतक आएंगे। पहले अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ जाएंगे, इसके बाद गौकर्ण के पास दिव्य ज्योति अंध विद्यालय का लोकार्पण करेंगे।Rewari: बिजली निगम विभाग की फिर हुई किरकरी, अदालत ने सुनाया ये फैसला ?

मेयर मनमोहन गोयल ने बताया कि श्रीकिशनदास फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से गौकर्ण के पास दिव्य ज्योति अंध विद्यालय का निर्माण कराया गया है। बुधवार को लोकापर्ण समारोह होगा, इसमें मुख्यअतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे

ROHTAK ASTHAL

जानिए कौने कौन पहुंच रहे हे रोहतक ?
अस्थल बोहर के मस्तनाथ मठ में आठमान भंडारा व शंखढाल, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं देशमेला कार्यक्रम आयोजित होगा। बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे, जबकि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बाबा रामदेव, जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद सहित अन्य प्रबुद्ध लोग आएंगे।रेवाडी में यूनिक कोड से रोकेगे अपराध, जानिए कैसे ?

1300 पुलिस कर्मी तैनात
गृहमंत्री तीनस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। इसके चलते करीब 1300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके लिए दो कंपनी बाहर से मंगवाई गई हैं। सोनीपत से डीसीपी गौरव राजपूत व गुरुग्राम से मयंक गुप्ता के अलावा 12 डीएसपी भी तैनात रहेंगे। इसमें छह डीएसपी रोहतक से हैं

वन वे हुआ ये मार्ग
पुलिस ने बुधवार व गुरुवार को मस्तनाथ मठ के आगे रोहतक-दिल्ली सड़क मार्ग को वनवे किया है। रोहतक से दिल्ली जाने वाले वाहन राजीव गांधी चौक से होटल प्रबंधन स्थान के पास से बोहर की तरफ गुजारे जाएंगे। वहां नांदल भवन से दाईं तरफ आईएमटी होते हुए खेड़ी साध के पास चौक पर निकलेंगे।

 

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now