Haryana News: 13 साल के लंबे इंतजार के बाद हरियाणा ओलंपिक स्टेट गेम्स 2025 का सोमवार को भव्य उद्घाटन हुआ। इस बार यह आयोजन राज्य के 10 जिलों में एक साथ किया जा रहा है। पहले दिन फेंसिंग, स्वीमिंग, वेटलिफ्टिंग और बैडमिंटन जैसी खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और कई जिलों ने शानदार प्रदर्शन किया।
गुरुग्राम का दबदबा, झज्जर दूसरे स्थान पर
पहले दिन के नतीजों में गुरुग्राम जिला शीर्ष पर रहा। उसके खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण समेत कुल 14 पदक अपने नाम किए। झज्जर जिला 6 स्वर्ण सहित 13 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। अब तक 11 जिलों के खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं, जबकि नूंह, पंचकूला, पलवल, कैथल और कुरुक्षेत्र जैसे 11 जिलों को अभी भी अपनी झोली में पहला मेडल डालने का इंतजार है। अंबाला जिले को अब तक केवल एक कांस्य पदक मिला है।
विभिन्न खेलों में जोरदार मुकाबले
हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के सह सचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि हिसार, जींद, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, गुरुग्राम, फतेहाबाद, सोनीपत, पलवल और अंबाला में फेंसिंग और स्वीमिंग के मुकाबले हुए। पुरुष और महिला वर्ग में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में पंचकूला, सोनीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम के खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।
कुश्ती से बढ़ेगा रोमांच
मंगलवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में फरीदाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम और हिसार की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। खिलाड़ियों में जोश और उत्साह देखते ही बनता है। लंबे अंतराल के बाद हो रहे इस आयोजन से हरियाणा के खेल प्रेमियों में नई ऊर्जा और उत्साह की लहर दौड़ गई है।

















