Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम में जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 4 और 5 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इससे लोगों को कुछ दिनों के लिए हल्की ठंडक का एहसास जरूर होगा।
हल्की राहत लेकिन ठंड अभी दूर
6 नवंबर के दिन मौसम सामान्य रहेगा। यानी बारिश का असर खत्म होने के बाद दोबारा साफ आसमान दिखेगा। हालांकि 7 और 8 नवंबर के बाद तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है। लेकिन अभी सर्दी का असली दौर शुरू होने में कुछ समय लगेगा।
कब बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जीपी शर्मा के अनुसार, नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के शुरुआती दिनों में ही ठंड बढ़नी शुरू होती है। इस साल भी ऐसा ही अनुमान है कि नवंबर के आखिरी दिनों में तापमान तेजी से नीचे जाएगा। हालांकि फिलहाल कड़ाके की ठंड पड़ने की कोई संभावना नहीं है।
प्रदूषण ने बिगाड़ा मौसम
दिल्ली-एनसीआर के आसमान में इन दिनों प्रदूषण की मोटी परत छाई हुई है। चारों ओर धुंध जैसा माहौल बना हुआ है जिससे दृश्यता भी कम हो गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सुबह के समय हल्का कोहरा रहने की संभावना जताई है। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।
पंखे अब भी चालू, ठंड नहीं आई
फिलहाल दिल्ली की गलियों में सर्दी का अहसास बहुत कम है। घरों में पंखे अभी भी चल रहे हैं और लोग बिना जैकेट या स्वेटर के सड़कों पर निकल रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के अंत तक धीरे-धीरे तापमान गिरने लगेगा और तब जाकर असली ठंड दस्तक देगी।

















