Ambala: महिला ने इस जगह छीपा रखी थी 51.95 ग्राम ​हेरोइन, चैकिंग की तो पुलिस के उड गए होश

NASHA 1

हरियाणा: हरियाणा के अंबाला शहर से हरियाणा स्टेट एंटी नारकॉटिक सैल ने बुधवार को एक महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला ने अंडर गारमेंट्स में 51.95 ग्राम ​हेरोइन छिपा रखी थी। पुलिस ने महिला को काबू कर लिया है। पुलिस महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।Rewari: चाबी मिस्त्री की हत्या में शामिल पांचवा आरोपी गिरफ्तार या सरेंडर ?
DRUG

HSNCB की टीम सूचना मिली कि डेहा बस्ती अंबाला शहर निवासी कोमल हेरोइन बेचने का धंधा करती है। वह हेरोइन सप्लाई के लिए मार्केट में जाएगी। टीम ने बीच में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को देखकर महिला ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे बेरीकेट होने के चलते भागने नहीं दिया। Rewari: हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड: कपंनियों में लगाए गए 500 से अधिक पौधे

महिला पुलिस ने जब महिला की चैकिंग की तो उसने अंडर गारमेंट्स में हेरोइन छिपा रखी थी। पुलिस ने हेरोइन बरामद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला से पूछताछ की जा रही वह हेरोईन कहां से लेकर आई थी ताकि ड्रग स्पलायर तक पुलि