Haryana: किसान आंदोलन के चलते रेवाडी से गुजरने वाली 4 ट्रेनें रद्द: दो ट्रेनों के बदले रूट, यहां पढिए लिस्ट

TRAIN

Haryana: मांगो को लेकर किसान जगह जगह (Kisan Andolan )आंदोलन कर रहे है। जिनका खामियाजा जनता को भुगतना पड रहा है। अंबाला के निकट चल रहे किसानों के आंदोलन के कारण एक बार फिर रेल यातायात प्रभावित हो रहा है

बता दे कि पंजाब- हरियाणा सीमा (Haryana news)  पर शंभु बार्डर के पास किसान  (Kisan andolan) करीब एक महीने से रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं, जिसके चलते रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

हरियाणा के लोग परेशान: ऐसे में हरियाणा के (Rewari News)  रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली 4 लंबी दूरी की ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. वहीं, दो ट्रेनों को रूट डायवर्ट से संचालित किया जा रहा है।

आंदोलन से हरियाणा व पजांब के लोग परेशान है। बोर्डर पर हो रहे आंदोलन होने इस रूट से गुजरने वाली अधिकाश ट्रेने या तो रद्द की जा रही है या फिर रूट बदले जा रहे है।

 

एक बार फिर से रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली लंबी दूरी की 4 ट्रेनों के आंशिक रूप से रद्द किया गया है। वहीं 2 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है ताकि सफर प्रभावित नही हो।

किसान आंदोलन से रद्द होनी वाली ट्रेने

  • गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी ट्रेन 14, 15, 16 मई को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी। अर्थात ये ट्रेन दिल्ली-जम्मूतवी के बीच  (Train News) आंशिक रद्द रहेगी।
  • . गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस 14, 15, 16 मई को ऋषिकेश के स्थान पर बठिंडा से संचालित की जाएगी। अर्थात ये ट्रेन ऋषिकेश-बंठिडा के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

 

  • गाड़ी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर एक्सप्रेस 14, 15, 16 मई को जम्मू तवी के स्थान पर दिल्ली से संचालित की जाएगी। अर्थात ये ट्रेन जम्मूतवी-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस 14, 15, 16 मई को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी। अर्थात ये ट्रेन बंठिडा-ऋषिकेश के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

किसान आंदोलन के चलते इन ट्रेनो का बदला रूट

1. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14, 15, 16 मई को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित होगी

2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14, 15, 16 मई को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित होगी

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan