Dharmendra Death News : अभिनेता धर्मेंद्र सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। सोमवार के उनके निधन की सूचना मिलने बडी संख्या में बालीबुड उनको अलविला कहने उनके निवास स्थान पहुंचा। । बॉलीवुड के हीमैन के अंतिम दर्शन करने के लिए बडी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
Dharmendra Death News : Modiने दिग्गज धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र जी को उनकी सादगी के लिए पीएम मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के लिए अपने X पोस्ट में लिखा, ‘धर्मेंद्र जी के जाने से भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है.’ इसके साथ उन्होंने कहा कि वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक जबरदस्त एक्टर थे.
धर्मेंद्र की कला जिंदा रहेगीः एआर रहमान
म्यूज़िक कंपोज़र ए.आर. रहमान ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया. उन्होंने भी धर्मंद्र श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “एक हमेशा रहने वाले आइकॉन जिनकी कृपा, विनम्रता और हिम्मत ने स्क्रीन को रोशन किया और कई पीढ़ियों के दिलों को छुआ. उनकी कला ज़िंदा रहेगी, और उनकी दयालुता को याद किया जाएगा.”
धर्मेंद्र के निधन की वजह से आज शाम 4:05 बजे होने वाली एक बड़ी फिल्म की घोषणा रद्द कर दी गई है. ‘पेड्डी’ की प्रोडक्शन टीम ने एक इमोशनल मैसेज शेयर करके दुख जताया हैI बयान में कहा गया है, ‘धर्मेंद्र जी के निधन की खबर सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है, उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती. इस दुख की घड़ी में और उनके सम्मान में आज की अनाउंसमेंट पोस्टपोन करते हैं.’
Dharmendra Death News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, जाने-माने एक्टर और पूर्व सांसद श्री धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक, उन्होंने अपने दशकों लंबे शानदार करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दीं।
https://x.com/AmitShah/status/1992891484690149648?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1992889308416544882%7Ctwgr%5E54587b9fb19adf69d0c06e8b52b671c96efb23bb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertai

















