मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

MSP : धरती पुत्र को मोदी सरकार का बड़ा तोहफाः खरीफ फसलों की MSP में बढ़ोतरी और ब्याज सहायता योजना को मिली मंजूरी

On: May 28, 2025 8:22 PM
Follow Us:
धरती पुत्र को मोदी सरकार का बड़ा तोहफाः खरीफ फसलों की MSP में बढ़ोतरी और ब्याज सहायता योजना को मिली मंजूरी

MSP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों को राहत देते हुए खरीफ की फसलों के MSP में इजाफा किया है और साथ ही उनके कर्ज के बोझ को हल्का करने के लिए ब्याज सहायता योजना को हरी झंडी दी है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।MSP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आगामी खरीफ विपणन सीजन के लिए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बड़ी बढ़ोतरी का जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी किए जाने की दिशा में बड़े कदम उठाने वाली केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र के प्रमुख बाजरे की फसल में 150 रुपये की बढ़ोतरी करके दक्षिणी हरियाणा के धरतीपुत्रों को बड़ी सौगात देने का कार्य किया है।MSP

यह भी पढ़ें  Rewari News: सिगनेचर ग्लोबल फाऊंडेशन ने आकेडा स्कूल में वितरित की गई शिक्षण सामग्री

रेवाड़ी विधायक ने कहा कि बिजाई से पहले खरीफ फसलों के भावों में किए जाने से किसान अब अपने अनुसार ज्यादा लाभकारी फसल की बिजाई कर सकेंगे।

ज्वार हाईब्रिड पर 328 रूपये की बढ़ोतरी से 3699 रूपये प्रति क्विंटल, धान पर 69 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 2369 रूपये और बाजरे पर 150 रूपये की बढ़ोतरी से 2775 रूपये प्रति क्विंटल बिकेगा। रागी 596 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 4886 रूपये, मक्का 175 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 2400 रूपये, अरहर 450 रूपये की बढ़ोतरी के साथ आठ हजार रूपये, मूंग 86 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 8768 रूपये बढ है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: गुरूग्राम से गमले चोरी करने वाला डीलर दबोचा, गमले बरामद कर कार जब्त

जबकि उड़द 400 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 7800 रूपये, मूंगफली 480 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 7263 रूपये, सोयाबीन 436 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 5328 रूपये, तिल 569 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 9846 रूपये, रामतिल 820 रूपये की बढ़ोतरी 9537 रूपये, कपास मिडिल स्टेपल 589 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 7710 रूपये, कपास लांग 589 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 8110 रूपये प्रति क्विंटल के भाव निर्धारितकिए गए हैं।MSP

विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज सब्सिडी योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। किसानों को केसीसी पर चार प्रतिशत की दर से लोन मिलता रहेगा। इस योजना के तहत मछली पालन व पशुपालन के लिए भी दो लाख रूपये तक लोन मिलेगा।

यह भी पढ़ें  शिक्षा विभाग की पहल: अब हरियाणा के सरकारी स्कूलों हर शनिवार लगेगी योग कक्षाएं

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now