Political News : आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव का अपनी प्रेमिका के साथ वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। राजनीति में चारो ओर चर्चा है लालू ने बडा कदम उठाया है। लेकिन प्रवक्ता मनीष यादव ने लालू की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए ‘नौटंकी’ करार दिया है।Political News
‘नाटक कर रहे हैं लालू यादव’: जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने लालू प्रसाद यादव के एक्शन पर तंज कसते हुए कहा है कि लालू प्रसाद यादव नाटक कर रहे हैं। उन्होंने लालू से कहा कि तेजप्रताप यादव को पार्टी से निकालने से काम नहीं चलेगा।
तंज कसते हुए कहा है कि लालू यादव को यह बताना होगा कि बेटे को संपत्ति से कब बेदखल करने वाले हैं? पार्टी से निकालकर अपनी राजनीति चमका रहे है।
“आदरणीय लालू यादव जी नाटक कर रहे हैं। ये बताइये कि तेजप्रताप जी को संपत्ति से कब निकालियेगा? जिस दिन स्वर्गीय दरोगा राय जी की पोती को घर से निकाला गया था, उस दिन नैतिकता कहां गई थी?”- मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड















