मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: स्वर्गीय चौधरी शिवराम पंघाल की स्मृति दिवस पर मालपुरा में कार्यक्रम आयोजित

On: May 2, 2025 8:58 PM
Follow Us:
पिता की स्मृति पर जाट समाज रेवाड़ी को सामाजिक सरोकार में सहयोग किया ।

Rewari News : महेंद्रगढ़ भिवानी से लोक सभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा बडे सोंभाग्य शाली होते है जिनको लंबे समय माता पिता का आर्शीवाद बना रहता है। वे मालपुरा में आयोजि स्मृति दिवस पर शामिल हुए।

बता दे कि मालपुरा में प्रधान स्वर्गीय चौधरी शिवराम जी पंघाल की स्मृति में झाड़सा के प्रधान चौधरी महेंद्र सिंह ठाकरान की अध्यक्षता में देसोरी काज का आयोजन किया गया। उनके भांजे रविंद्र ने सामाजिक सरोकार में जाट धर्मशाला रेवाड़ी के लिए 3 लाख रुपए नकद प्रधान सूरत सिंह को भेट किए व 51-51 हजार रुपए इलाके की चार गौशालाओं को दान किए।Rewari News

यह भी पढ़ें  Haryana News: दो एनसीसी कैडेटों का राष्ट्रीय शिविर के लिए चयन

इतना ही नहीं गांव मालपुरा में धर्मार्थ एक कमरा बनवाने की घोषणा की। प्रधान सूरत सिंह ने स्वर्गीय शिवराम को श्रद्धांजलि देते हुए रवींद्र द्वारा समाज को दिए इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर,पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी , बोहडा 52 के प्रधान राजेश चौहान,बावल 84 के प्रधान सुमेर जेलदार, जाट समाज रेवाड़ी के उप प्रधान डीपी सिंह, सचिव हंसराज कोच, सह सचिव भरत सिंह नंबरदार, सुरजीत पहलवान, रण सिंह लोर, हरफूल ठेकेदार, जाट समाज रेवाड़ी के पूर्व प्रधान चौधरी बलबीर सिंह,देवी राम प्रधान,रामनाथ पूर्व सरपंच, महेंद्र थानेदार,प्रकाश कटारिया,सतबीर सिंह,पृथ्वी सिंह,चौधरी भूप सिंह,मलखान सरपंच मालपुरा,महेंद्र कक्रवात,धर्मपाल सरपंच लोकरी,सुरेंद्र सरपंच जौनियस, दलबीर चेयरमैन, जोगिंदर सिंह,राजेंद्र सिंह,मनोज प्रधान, करण सरपंच सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  Weather Alert: देशभर में अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम ? देखें मौसम अपडेट

रवींद्र ने पहले भी जाट धर्मशाला रेवाड़ी के लिए अपनी मामी स्वर्गीय श्री मति भगवानी देवी की स्मृति में एक कमरे की निर्माण राशि 3 लाख रुपए का योगदान दिया हुआ है इस बार फिर पिता की स्मृति पर जाट समाज रेवाड़ी को सामाजिक सरोकार में सहयोग किया ।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now