मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Punjab Insta Queen: चीन के राजा की पसंद वाला डॉगी है पंजाब पुलिस की इंस्टाक्वीन का

On: April 7, 2025 1:29 PM
Follow Us:

Punjab Insta Queen: पंजाब के बठिंडा में हेरोइन तस्करी के आरोप में पकड़ी गई कॉन्स्टेबल और इंस्टाक्वीन Insta Queen अमनदीप के केस में पंजाब पुलिस ने नया खुलासा किया है। Insta Queen अमनप्रीत कौर की इंस्टा रील में जो डॉगी नजर आता है, वह कोई आम कुत्ता नहीं है और ना ही कोई ऐसी वैसी नस्ल है। उसकी कीमत व नस्ल के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। Insta Queen का यह डॉगी 10 या 20 हजार का नहीं का नहीं बल्कि डेढ़ लाख रुपये कीमत का है।

उसने तिब्बत ओरिजिन का शिह त्ज़ु डॉगी पाल रखा है। भारत में इसकी ब्रीड 60 हजार से डेढ़ लाख रुपए के बीच है जो इसकी पीढ़ियों की हिस्ट्री पर डिपेंड करती है।

यह भी पढ़ें  Car Accident: एयरबैग के फायदे, जानिए कैसी बचाई कार सवार की जान

चाइनीज नस्ल का यह डॉगी चीन के राजा की पसंद का है। तिब्बत के लोग इस डॉगी को चीन के राजा को खुश करने के लिए भेंट करते थे। इस डॉगी को पालना भी आसान नहीं है। डॉगी के हेयर स्टाइल तक का ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि ये बहुत जल्दी बढ़ते हैं और आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा इसकी केयर पर ही महीने का 7 हजार रुपए का खर्च आ जाता है।

पंजाब पुलिस का दावा है कि Insta Queen अमनप्रीत कौर की प्रापर्टी के अलावा भी कई फैक्ट हाथ लगे हैं। इनकी जांच जारी है। 50 से 60 हजार रुपए की बीच सैलरी पाने वाली कॉन्स्टेबल ने इतनी प्रॉपर्टी कैसे बनाई, इस एंगल पर जांच को आगे बढ़ा रही है। ये भी पता चला है कि उसे केवल गाड़ियां और ज्वेलरी का ही शौक नहीं है, बल्कि वह पेट लवर भी है।

यह भी पढ़ें  Toll Tax को लेकर बड़ा अपडेट! अब इन लोगों का नहीं लगेगा Toll Tax

पुलिस के मुताबिक आरोपी अमनदीप कौर वर्ष 2011 में पंजाब पुलिस में भर्ती हुई। 14 साल के अपने जॉब करियर में वह तीन बार गिरफ्तार हो चुकी है। उसकी बड़े अफसरों के साथ सांठगांठ से भी इंकार नहीं किया जा सकता है इसके साथ ही हेरोइन रैकेट से जुड़े बड़े लोगों से भी उसके लिंक तो नहीं इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बेशक आरोपी Insta Queen अमनदीप कौर के पास करोड़ों की संपत्ति बनाई, लेकिन अपने नाम पर 1 स्कूटी है।

यह भी पढ़ें   Haryana Govt New Scheme: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं की मौज !अब हर महीने मिलेंगे 9000 रुपये

जिस कोठी में Insta Queen अमनप्रीत कौर रहती है वह भी बठिंडा के पाश इलाके में हैं। करीब 8 मरले में बने यह कोठी लाखों रुपये की है। खास बात यह है कि इस कोठी में बेशक रहती Insta Queen अमनप्रीत कौर है लेकिन कागजों में यह कोठी किसी और के नाम हे। उसके नाम पर केवल स्कूटी है। बुलेट भी कथित साथी बलविंदर उर्फ सोनू के नाम पर निकला। एक नई थार है जिसका एफिडेविट मिला है।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now