Haryana Crime News: हरियाणा के जींद में एक पति ने अपने बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोप है कि पति ने चटनी कूटने वाली पत्थर की कुंडी पत्नी के सिर पर दे मारी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी ने इस वारदात के बाद घर की दीवार पर चॉक से लिखा कि अब सूरज और सोनू की बारी है। हालांकि, ये दोनों कौन हैं पुलिस इसकी जांच कर रह रही है और आरोपी युवक को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
जानकारी के मुताबिक, मामला शुक्रवार देर रात 12 बजे का बताया जा रहा है। फतेहाबाद के भूना का रहने वाला सूरज और उसकी पत्नी नेहा (28) पिछले काफी समय से जींद के नरवाना की इंदिरा कॉलोनी में रह रहे थे। उन्होंने किराए पर कमरा ले रखा था। आरोपी सूरज राजमिस्त्री का काम करता है, जबकि नेहा एक प्राइवेट स्कूल में स्वीपर का काम करती थी।
नेहा पर करता था शक
खबरों की मानें, तो सूरज अपनी पत्नी नेहा पर शक करता था। उसे अक्सर ये ही लगा रहता था कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अफेयर है। इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा होता था। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि कुछ दिन पहले इस झगड़े की वजह से नेहा अपने बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी। लेकिन, दो-तीन दिन बाद ही सूरज ने ससुरालियों से गलती मांगी और रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि अब वह कभी लड़ाई नहीं करेगा। इसके बाद सूरज अपनी पत्नी नेहा और अपने बच्चों को घर ले आया था।
शुक्रवार रात को फिर हुआ दोनों का झगड़ा
खबरों की मानें, तो शुक्रवार देर रात दोनों का फिर से झगड़ा हो गया। इस बीच सूरज ने चटनी कूटने वाली कुंडी उठाकर नेहा के सिर में दे मारी। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी सूरज घर की दीवार फांदकर फरार हो गया।
नेहा की बेटी ने बताया मम्मी को पापा ने मारा
वहीं नेहा के एक रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें शनिवार सुबह सूचना मिली कि नेहा की मौत हो गई है। उन्होंने मौके पर जाकर तो नेहा का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। इसके बाद नेहा की बेटी ने बताया कि उसके पापा ने उसकी मम्मी के सिर में पत्थर की कुंडी मारी है। फिहलाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

















