NH 48 Rewari: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर बिना परमिट के धडल्ले से बडी संख्या में बसे दौड रही है। लंबे समय के बार फिर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की नीदं टूटी है। टीम ने शुक्रवार को हाईवे पर बिना परमिट दौड रही बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 निजी बसों का 1 लाख 46 हजार रुपये का चालान किया है।NH 48 Rewari
बता दे लंबे समय से लोगो की शिकायतें मिल रही थी दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर बिना परमिट की बसे चल रही है। शुक्रवार को टीम हाइ्रवे पर Bawal पहुंची तथा बसों को रूकवाते हुए जांच शुरू की। जांच के 9 निजी बसों के कागजात पूरी नही मिले। टीम ने इस बस संचालकों 1 लाख 46 हजार रुपये का चालान किया है। क्योंकि ये बसे टैक्स चोरी के कारण सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा रही थी।
मची हलचल: जैसे ही सुबह टीम हाईवे पर पहुंची तथा कार्रवाई के चलते यात्रियों में भी हलचल रही। अवैध बस संचालन पिछले कई वर्षों से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गंभीर समस्या रही है। केवल बसें ही नहीं, बल्कि कई निजी कारों का भी सवारी ढोने में गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है जिससे दुर्घटना और सुरक्षा संबंधी खतरे बढ़ जाते हैं।

















