SP Rewari ने थाना धारूहेडा का किया ओचक निरीक्षण

एसपी रेवाड़ी ने थाना धारूहेडा का किया ओचक निरीक्षण

पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना धारूहेड़ा, सेक्टर-6 धारूहेड़ा व चौकी इंचार्ज की मीटिंग लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

SP Rewari : पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी शशांक कुमार    सावन इन दिनों जिलेभर के थानों का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने को लेकर आवश्यक निर्देश दे रहे है।

उन्होंने मंगलवार को थाना धारूहेड़ा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाना के रिकार्ड के रजिस्टर व फाइलों की जांच करने के साथ ही बैरक, मेस व मालखाना का जायजा लिया। खामियों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने क्राइम कंट्रोल के संबंध में पर्यवेक्षण अधिकारी बावल, प्रबंधक थाना धारूहेड़ा, प्रबंधक थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा, चौकी इंचार्ज मीरपुर व मुंशीयो की थाना में मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक बावल श्री नरेंद्र सांगवान, प्रबंधक थाना धारूहेड़ा निरीक्षक जगदीश चन्द, प्रबंधक थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा निरीक्षक सुनील कुमार, एसपी रीडर तेजपाल, चौकी इंचार्ज मीरपुर एएसआई अमित कुमार व थानों के मुंशी उपस्थित रहे।

 

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मीटिंग में सर्वप्रथम कानून एवं व्यवस्था व दर्ज मुकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा लंबित मामलों के निस्तारण के लिए आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश करें। पीओ, बेल जम्पर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। दर्ज किसी भी मुकदमे की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखे। महिला विरूध अपराध, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी, जुआरियों, सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही अमल में लाए।

 

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसभा आम चुनाव को जिला में भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के दृष्टिगत क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बनाकर निरंतर गश्त करें, शरारती व आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाए। संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें।

हरियाणा पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम की शुरुआत की गई है। अकेले में सफर करने वाली छात्राएं/महिलाएं हरियाणा 112 पर खुद को पंजीकृत करके इस सेवा का लाभ उठा सकती हैं। सफर के दौरान हरियाणा पुलिस की टीम द्वारा महिला को तब तक ट्रैक किया जाता रहेगा, जब तक महिला अपने गंतव्य तक सुरक्षित नहीं पहुंच जाती।

उन्होंने कंपनियों के एचआर हेड से औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस चौबीस घंटे आपकी सेवा में तत्पर है। किसी भी समय पुलिस की जरूरत महसूस होने पर डायल 112, नजदीकी पुलिस थाना, पुलिस चौकी से सम्पर्क कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।