Haryana: बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव को लेकर अभय चौटाला ने कहीं ये बात

OTT 2

Haryana News: हरियाणा में चुनावो का बिगुल बजने से पहले सभी पार्टिया वोट बैंक कबजे में करने के लिए रेली व यात्रांए कर रही है। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की परिवर्तन पदयात्रा का दौर जारी है।वाहन चालकों को एक ओर झटका, NHAI ने इस रूट पर बढ़ाया टोल टैक्स, यहां पढिए नई रेट लिस्ट

NLD पार्टी विधायक अभय चौटाला ने बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी राज्य का मुख्यमंत्री कहीं भी जाता है तो बारीकियां देखी जाती हैं। एल्विश यादव टाइगर नाम की कंपनी के लिए काम करता है, जो सबसे बडी सट्टे की कंपनी हैं।

अभय चौटाला के दिए एक बयान ने हरियाणा की राजनीति में भूचाल ला दिया है।
बता दे कि INLD महासचिव अभय चौटाला के नेतृत्व में यह यात्रा 76 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर चुकी हैं। इन दिनों यात्रा अंबाला जिले में पहुंची हुई है। पद यात्रा के दिनभर उनके ब्यान की चर्चा बनी रही।गोगामेड़ी मेले के लिए रेवाड़ी से चलेगी 4 स्पेशल ट्रेन, जानिए देखिए समय सारणी

अभय चोटाला ने आरोप गलाया कि हरियाणा का मुख्यमंत्री उसे प्रमोट करने गया। वहां पर टाइगर कंपनी के बैनर लगे हुए थे। सीएम को युवाओं की भलाई के बारे में सोचना चाहिए बजाय कि एक Youtuber को आइकन बनाने। जो सट्टा कंपनी के लिए काम करता है।