Haryana: धारूहेड़ा नपा चेयरमेन सहित नपा पार्षदों की प्रशासन को खुली चुनौती, 5 दिन में समाधान नहीं तो देंगे सामूहिक इस्तीफा

सोमवार को भिवाड़ी से आ रहे दूषित पाानी को लेकर बाजार रहेगा बंद, पार्षदों ने दी चेतावनी
धारूहेड़ा:  चार साल से लगातार आ रहे दूषित पानी को लेकर नपा पार्षद अब सड़कों पर उतर आए है। शुक्रवार को नपा चेयरमेन की अगुवाई में नपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।अजमेर ले जाकर करवाया धर्म परिवर्तन, जयुपर होटल मे ले जाकर किया रैप, धारूहेड़ा में नकदी व जेवरात छीने
NPA DHR 1
बैठक में सोमवार को धारूहेड़ा का बाजार बंद करने व नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा जाएगा। इतना हीं नहीं सोमवार को सभी पार्षद तहसील में धरने पर बैठेगे। अगर 5 दिन में भिवाड़ से आ रहे काला पानी का समाधान नंही हुआ तो सामूहिक रूप से सभी पार्षद इस्तीफा दे देंगे।

सडको व गलियो में जमा काला पानी: सोहना रोड पर सडक पर गुरूवार को दो से तीन फीट पानी जमा हो गया था है। पानी  आ रहा है। लोग घरो में कैद  हो गए है। लगातार आ रहे पानी से लोगो का जीना मुहाल हो गया है। पार्षद डीसी, सांसद व सीएम तक शिकायत कर चुके है, लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही है।रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव धारूहेड़ा में आज

आज हम पानी का जो कहर झेल रहे है उसके लिए रेवाड़ी प्रशासन जिम्मेदार है। अगर हमारे लोग विरोध करे तो मामला दर्ज कर लिया जाता है। भिवाड़ी प्रशासन के खिलाफ मामला क्यो नहीं। प्रशासन पानी को रोकने के लिए विफल है। इसी लिए हमें ये कदम उठाना पडेगा।

 

NPA 4

लगातार आ रहे काले पानी से परेशान होेने के कारण नपा चेयरमैन कंवर सिंह ने शुक्रवार को पार्षदों  की बैठक आपातकालीन बुलानी पडी। चेयरमैन ने कहा बार बार चेतावनी के बावजूद भिवाड़ी से पानी नहीं थम रहा है। बाजार मे मुनादी की गई कि सहयोग के लिए सोमवार को बाजार रखे तथा तहसील में धरना प्रदर्शन में भागीदार बने।रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव धारूहेड़ा में आज

बैठक में रहे मोजूद: उपचेयरमेन अजय जागड़ा, पार्षद राहुल जोशी, धर्मबीर,  इंद्रपाल मुकदम. कृष्ण यादव, राजकुमार, डीके शर्मा, विजय सैनी, राकेश सैनी, मनोज सैनी, त्रिलोक धारीवाल, नानक, शीशपाल, प्रशांत, अनिल कुमार, राजबीर आदि मोजूद रहे।

अब होगी आर पार की लड़ाई:

kanwar singh 2

कई सालो से काला पानी आ रहा है। प्रशासन से अपील करके थक चुकें है। प्रशासन तो हमे ही आपस में लडा रहा है। लापरवाही किसी ओर की है ओर हम जनता से गाली क्यों खाऐं। सभी पार्षदो ने एक जुट होकर ये फैसला लिया है।