Rewari News: Election को लेकर पुलिस ने Bawal -Kosli में निकाला फ्लैग मार्च

चुनाव को लेकर पुलिस ने बावल व कोसली में निकाला फ्लैग मार्च

निर्भीक होकर अपने मत का करें प्रयोग व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का करें सहयोग
Rewari News: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा के चुनाव है। शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से कोसली व आस पास के गांवो फ्लैग मार्च निकाला।

 चुनाव को लेकर पुलिस ने बावल व कोसली में निकाला फ्लैग मार्च
चुनाव को लेकर पुलिस ने बावल व कोसली में निकाला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीएसपी (DSP Bawal news)  बावल नरेंद्र सांगवान व डीएसपी कोसली जयसिंह द्वारा किया गया। फ्लैग मार्च में आइटीबीपी व पुलिस के जवान शामिल रहे। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की गई।

बावल क्षेत्र में फ्लैग मार्च बनीपुर चौक से शुरू होकर संगवाड़ी, जड़थल, मुकुन्दपुर बसई, गढ़ी बोलनी, कसौली, बगथला, मुण्डनवास, मंगलेशर मांजरी, रायपुर, सूबासेडी, शाहपुर व बावल एरिया में निकाला गया।

 चुनाव को लेकर पुलिस ने बावल व कोसली में निकाला फ्लैग मार्च
चुनाव को लेकर पुलिस ने बावल व कोसली में निकाला फ्लैग मार्च

कोसली क्षेत्र में फ्लैग मार्च गंगायचा टोल प्लाजा से शुरू होकर रोडहाई, पाल्हावास, गुरावड़ा, गुडियानी, गुगोढ़, कोसली, भाकली, नठेडा, नाहड, करोली मोड़, शहादतनगर, दड़ोली, बेरली कला व जाटूसाना एरिया में निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व लोगों में भय पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम रहेंगे। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।