धरूहेड़ा: भूनेश अपने माता पिता की इकलौटी संतान थी। वह मानसिक रूप से परेशान था। उसकी माता बाजार मे गई थी पीछे से उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि गोकलगढ के रहने वाले विनोद कुमार संतोष कालोनी मे करीब तीन चार साल से किराये पर परिवार के साथ रह रहा है। वह भिवाड़ी निजी कंपनी में कार्यरत है
वार्ड 16 की संतोष कालोनी में बुधवार को एक युवक अपने कमरे में पंखे के हुक से लटक कर आत्महत्या कर दी। मृतक की पहचान गोकलगढ के रहने वाले भूनेश पुत्र विनोद के रूप में हुई हैं। Haryana News:
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि गोकलगढ के रहने वाले विनोद कुमार संतोष कालोनी मे करीब तीन चार साल से किराये पर परिवार के साथ रह रहा है। वह भिवाड़ी निजी कंपनी में कार्यरत है। उनके बेटे भूनेश 19 ने बुधवार को अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। पिता का कहना है वह मानसिक रूप से परेशान था । वह अपने कमरे में ही रहता था। भूवनेश इकलोटी संतान थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रेव़ाड़ी भिजवा दिया है।Rewari
बुझ गया चिराग: बता दे भूनेश अपने माता पिता की इकलौटी संतान थी। वह मानसिक रूप से परेशान था। उसकी माता बाजार मे गई थी पीछे से उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली।
पिछले सप्ताह सेक्टर छह में दो नाबालिगों ने सुसाईड कर लिया था। सबसे अहम बात यह है तीनो सुसाइड करने वाले नाबालिग ही है। नाबालिगों सुसाइड करने से धारूहेड़ा में सनसनी फैल गई है

















