धारूहेड़ा: बास रोड स्थित सैनी धर्मशाला में ब्लैक पैथर कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मार्केट कमेटी रेवाडी के उपचेयरमैन दीपक मंगला, नपा के उपचेयरमैन अजय जांगडा बतौर मुख्य अतिथि व सैनी सभा धारूहेड़ा के पूर्व प्रधान खेमचंद सैनी व सीमा माई बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।Sports News Dharuhera

कोच यश व हिमांशु सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता का मकसद प्रतिभाओं को निखारना है। इस मौके पर 120 से ज्यादा खिलाडियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में विकास व देंवद्र कोर ने ओपन चैलेस में जीत दर्ज करवाई इन दोनो को ट्राफी के साथ साथ् नकद ईनाम दिया गया। मंच संचालन डीके बसंल ने किया।Sports News Dharuhera
विजेता खिलाडियों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौक पर सैनी सभा के प्रधान खुशीराम सैनी, हैप्पी, उषा सैनी, डीके बसंल, राकेश सैनी, मनीषा सैनी, राजेंद्र सिंह, धीरज आदि मौजूद रहे।Sports News Dharuhera

















