मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana New Districts: हरियाणा में बनेगें पांच नए जिले, यहां देखें पूरी रिपोर्ट

On: May 29, 2025 8:03 AM
Follow Us:
Haryana New Districts: Five new districts will be formed in Haryana, see full report here

Haryana New Districts: हरियाणा के नक्शे पर जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है। हरियाणा में अभी 22 जिले हैं लेकिन जल्द ही 5 नये जिलों की सौगात मिल सकती है। कैबिनेट की सब-कमेटी ने इन प्रस्तावित जिलों को हरी झंडी दे दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते अंतिम बैठक के बाद रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी.

वर्तमान में हरियाणा के पास 22 जिले

वर्तमान समय में हरियाणा राज्य में कुल 22 जिले हैं. जनसंख्या और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, अब राज्य सरकार ने नए जिले बनाने की प्रक्रिया को गति दी है.

यह भी पढ़ें  Elections: रोहतक में MBA की से सर्जन तो कुरूक्षेत्र में डिग्रीधारियों के बीच होगा मुकाबला

इन पांच शहरों को बनाया जा सकता है नया जिला

सूत्रों के अनुसार, जिन पांच इलाकों को नए जिले का दर्जा मिलने की संभावना है, वे निम्नलिखित हैं:

1. हांसी (हिसार जिले से अलग)
2. डबवाली (सिरसा जिले से अलग)
3. असंध (करनाल जिले से अलग)
4. सफीदों (जींद जिले से अलग)
5. गोहाना (सोनीपत जिले से अलग)

हांसी और डबवाली को पहले से ही पुलिस जिले का दर्जा दिया जा चुका है, जो यह संकेत देता है कि इन्हें प्रशासनिक जिले बनाने की दिशा में सरकार पहले ही काफी आगे बढ़ चुकी है.

यह भी पढ़ें  सीमा हैदर ने खोला राज, जानिए वह क्योंं नहीं जाना चाहती है पाकिस्तान

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now