मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana IAS IPS Property: हरियाणा में IAS और IPS अफसरों के पास कितनी है संपत्ति, देखिये पूरी लिस्ट

On: May 20, 2025 6:41 PM
Follow Us:
Haryana IAS IPS Property: How much property do IAS and IPS officers have in Haryana, see the full list

Haryana IAS IPS Property: हरियाणा के IAS और IPS अधिकारियों ने अपनी संपत्ति(Haryana IAS-IPS Networth) का खुलासा कर दिया है। 31 मार्च को आधार बनाकर अधिकारियों ने केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय को इस संबंध में अपनी रिपोर्ट भेज दी है। जिसे केंद्र सरकार की ओर से सार्वजनिक कर दिया गया है।

 

रिपोर्ट के हिसाब से प्रदेश के ज्यादातर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की गुड़गांव में संपत्ति है। इनमें अपने ट्रांसफर्स को लेकर चर्चा में आए IAS अधिकारी अशोक खेमका (Ashok Khemka) का नाम भी शामिल हैं। वहीं कई IAS और IPS अधिकारियों ने भविष्य की योजनाओं को ध्यान देखते हुए न्यू चंडीगढ़ को अपना ठिकाना बनाया है तो कई अपने पैतृक राज्यों में परिजनों के साथ संपत्ति में हिस्सेदार हैं।

हरियाणा में कितने हैं IAS और IPS

हरियाणा कैडर में अभी 169 IAS और 106 IPS अधिकारी हैं।

आईएसएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी की संपत्ति (Anurag Rastogi Net worth)

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी (Anurag Rastogi) का उत्तर प्रदेश में आम का बाग है। इसके अलावा उनके पंचकूला और गुरुग्राम जैसी जगहों पर फ्लैट भी हैं। हरियाणा की गृह सचिव की अधिकतर जमीनें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं।

IAS अधिकारी सुमिता मिश्रा की संपत्ति (Sumita Mishara Net worth )

हरियाणा की आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा ने ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के माध्यम से साल 2019 में 35 लाख का प्लाट खरीदा था। जिसकी कीमत इस समय दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा सुमिता मिश्रा के पास 10-10 वर्ग मीटर का आवासीय प्लाट, लखनऊ के बख्शी तालाब बरगदी मठ में करीब 7,200 वर्ग फुट जमीन, गोमती नगर में 300 वर्ग मीटर का एक प्लॉट, तिवारीपुर गांव में एक 4,100 वर्ग फुट का प्लाट है। इसके अलावा न्यू चंडीगढ़ DLF हाइड पार्क में 250 वर्ग गज का प्लाट है। जिसकी कीमत सवा करोड़ के करीब है।

यह भी पढ़ें  Haryana news: भारतीय किसान यूनियन चढूनी का ऐलान, हरियाणा में MP का लडेगी चुनाव !

 

आईएएस अधिकारी अरुण गुप्ता के पास कितनी हैं संपत्ति (Arun gupta Net worth )

हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता के पास हिसार में ढाई करोड़ कीमत का 250 वर्ग गज का एक प्लाट है, जो उनके पिताजी के नाम पर है। इसके अलावा मोहाली के मुल्लांपुर में IAS,PCS सोसायटी में करीब छह करोड़ कीमत का प्लॉट है। इसके अलावा उनके पास गुरुग्राम के सेक्टर-43 स्थित सीकर वेलफेयर हाउस में तीन करोड़ का फ्लैट भी है। अरुण गुप्ता के पास पंचकूला के हाईलैंड सोसायटी में करीब ढाई करोड़ का एक फ्लैट और है।

आईएएस  अशोक खेमका के पास कितनी है प्रॉपर्टी

हरियाणा के सबसे चर्चित IAS अशोक खेमका के पास पंजाब के मोहाली स्थित खरड़ में पत्नी के साथ हिस्सेदारी में एक प्लॉट है। जिसकी कीमत 55 लाख रुपये है। खेमका के पास गुरुग्राम के सेक्टर-56 स्थित आभास कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग में 3 करोड़ रुपये का फ्लैट है। पंचकूला के सेक्टर-दो स्थित मनसा देवी कांप्लेक्स में हाईलैंडस सोसायटी में दो करोड़ 60 लाख रुपए की हिस्सेदारी का एक प्लॉट भी है।

आईएएस संजीव वर्मा के पास कितनी है संपत्ति

IAS संजीव वर्मा के पास यमुनानगर जिले के कलेसर में 5 एकड़ की कृषि लैंड है। इसके अलावा यमुनानगर जिले के जगाधरी स्थित सरोजनी कॉलोनी में एक 500 वर्ग गज का प्लॉट है। वर्मा के पास पंचकूला के सेक्टर-पांच में मां की ओर से गिफ्ट उपहार में दिया गया एक फ्लैट भी है। पंचकूला के सेक्टर 4 में बेटी के साथ हिस्सेदारी में 420 वर्ग गज का प्लॉट है।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के पास कितनी हैं प्रॉपर्टी

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की हरियाणा के मुकाबले पंजाब में ज्यादा संपत्ति है। कपूर के पास पंजाब के कपूरथला जिले के फगवाड़ा में भाई और मां के साथ एक साझी जमीन है। यमुनानगर के तेजली में 770 वर्ग गज का एक प्लॉट है। 50 लाख कीमत वाले इस प्लॉट में भी मां और भाई हिस्सेदार हैं। कपूर की पत्नी भारती कपूर के नाम परगुरुग्राम के सेक्टर-42 में चार करोड़ रुपये की कीमत का घर है।

यह भी पढ़ें  Rewari crime: 35 पशु छुडवाए, दो आरोपी काबू

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक की पत्नी भारती के पास कितनी है प्रॉपर्टी

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने पंजाब के बठिंडा में एक सोसायटी के माध्यम से एक प्लॉट के लिए 10 लाख 50 हजार का निवेश किया है। वहीं पंजाब के मोहाली में पुलिस सोसाइटी में अपनी पत्नी भारती के नाम से प्लॉट खरीदने को 29 लाख रुपये का निवेश किया है। गुरुग्राम में ही उनकी पत्नी के नाम पर 1990 वर्ग फुट का एक फ्लैट है। जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है। इसके अलावा DGP के पास पंचकूला के सेक्टर दो स्थित एमडीसी में तीन करोड़ रुपये का फ्लैट है।

हरियाणा के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर के पास कितनी है प्रॉप्रर्टी

हरियाणा के ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार के पास पंचकूला MDC में एक करोड़ 14 लाख रुपए का निर्माणाधीन फ्लैट है। इसके अलावा बिहार के सारण में पांच एकड़ जमीन भी है। वहीं संयुक्त परिवार की इस संपत्ति से संजय कुमार को 10 लाख सालाना आय है।

सीआईडी चीफ सौरभ सिंह के पास कितनी है प्रॉपर्टी

हरियाणा के CID चीफ सौरभ सिंह के पास भी काफी प्रॉपर्टी हैं। उनके पास उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित बिलासपुर में एक करोड़ की कीमत की पांच एकड़ जमीन है। ग्रेटर नोएडा में एक हजार वर्ग फुट का फ्लैट भी है, जो उनकी पत्नी अंजू के नाम पर है। इसके अलावा गुरुग्राम के साउथ सिटी में एक करोड़ 20 लाख रुपये का फ्लैट है, ये भी उनकी पत्नी के नाम पर है। जिससे दो लाख 40 हजार रुपये की सालाना आमदनी है। जबकि, पंचकूला के सेक्टर 2 में एक करोड़ 29 लाख रुपये का फ्लैट है।

यह भी पढ़ें  हरियाणा में बारिश का कहर...हरियाणा व यूपी का जोडने वाला पुल डूबा

आईपीएस अधिकारी संगीत कालिया के पास कितनी हैं प्रॉपर्टी

हरियाणा की महिला आईपीएस अधिकारी संगीत कालिया के पास केवल गुड़गांव में दो करोड़ रुपये का फ्लैट है।

आईपीएस ममता सिंह के पास कितनी है प्रॉपर्टी

इसके अलावा आईपीएस ममता सिंह के पास गुड़गांव के गोल्फ कोर्स रोड पर दो करोड़ रुपये कीमत का एक फ्लैट है। जिसमें उनके पति देशराज पार्टनर हैं। इसी सोसायटी में उनका एक और निर्माणाधीन फ्लैट भी है।

 

आईपीएस मनीषा चौधरी के पास कितनी है प्रॉपर्टी

आईपीएस मनीषा चौधरी के पास केवल पंचकूला के सेक्टर दो सोसायटी में 2000 वर्ग फुट का फ्लैट है। जिसकी कीमत 1.29 करोड़ रुपये है।

 

हिसार के डीसी और उपायुक्त अनीश यादव के पास कितनी है संपत्ति

हिसार के उपायुक्त अनीश यादव (Anish Yadav) के पास दिल्ली में उनकी मां के नाम पर एक फ्लैट है। जिसे 1988 में सवा लाख रुपये में खरीदा गया था। इसके अलावा मां के साथ हिस्सेदारी में उनके पास नजफगढ़ में एक प्लॉट भी है। जिसे 1989 में 60 हजार रुपये में खरीदा गया था। वहीं गुरुग्राम में एक करोड़ 60 लाख रुपये का आवासीय प्लॉट है। जिसे मां को गिफ्ट डीड के तौर पर Transfer किया गया है।

 

विकास अरोड़ा के पास कितनी है संपत्ति

गुड़गांव के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा (vikas Arora) के पास विरासत संपत्ति के रूप में करनाल में 264 वर्ग गज का घर है। जिसकी कीमत 90 लाख रुपये बताई जा है। इसके अलावा अंबाला में विरासत संपत्ति के रूप में 12 लाख रुपये कीमत का एक घर है। विकास अरोड़ा के पास से उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी 500 वर्ग गज विरासत की संपत्ति है। जिसकी कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now