Haryana: दिल्ली में सोमवार को नार्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोज़ित की गई। प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पजाब व राजस्थान से बडी संख्या में पहलवानों ने भाग लिया। इस मौके आयोजक सुमित वर्मा की ओर से धारूहेड़ा के धीरज सैनी को शॉल एवं स्मृति चिंह देकर सम्मातिन किया।
आयोजित सुमित वर्मा ने कहा धीरज सैनी दक्षिण हरियाणा मे कई सालो से युवाओं को स्वावथ्य संबंधित जानकारी प्रदान कर रहे है। इतना ही नहीं समय समय पर प्रतियोगिता आयोजित करवाकर युवाओ को प्रोत्साहित कर रहे है। फिटनेस को बढावा देने के लिए उनको सम्मानित किया गया है।

















