मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Cyclothon-2.0 : मंगलवार को पहुंचेगी रेवाड़ी, जानिए कहां कहां होगा स्वागत

On: April 6, 2025 2:20 PM
Follow Us:
साइक्लोथॉन-2.0 : मंगलवार को पहुंचेगी रेवाड़ी, जानिए कहां कहां होगा स्वागत

Cyclothon-2.0: हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा उदय सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में साइक्लोथॉन-2.0 – हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना- टैगलाइन के साथ नशे के खिलाफ चलाई जा रही है। इसी के चलते इस मुहिम में रेवाड़ी जिला की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

मंगलवार, 8 अप्रैल को हजारों की संख्या में साइक्लोथॉन का स्वागत रेवाड़ी जिला में भालखी माजरा में प्रवेश के दौरान किया जाएगा। कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि नशे के खिलाफ मुहिम में प्रशासन के साथ ही आमजन की सहभागिता के साथ बेहतर प्रबंधन में साइक्लोथॉन को अगले जिला गुरूग्राम के लिए बुधवार, 9 अप्रैल को रवाना किया जाएगा। Cyclothon-2.0

 

यह भी पढ़ें  Haryana Weather Alert : फिर से बिगडेगा मौसम, दो दिन होगी ओलावृष्टि के साथ बारिश

नारनौल रोड स्थित जिला के गांव भालखी माजरा से गांव नांदा व गांव मामडिया के रास्ते रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में पहुंचेगी। साइक्लोथॉन-2.0 को बुधवार 9 अप्रैल को प्रात: 6 बजे रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर अगले गांवों व जिला के लिए रवाना किया जाएगा।

ये रहेगा रूट: साइक्लोथॉन-2.0 पुलिस लाइन के सामने से गांव हांसाका, जौनावास, धारूहेड़ा व कापड़ीवास होते हुए गांव सिधरावली से साथ लगते जिला में प्रस्थान करेगी। कार्यवाहक डीसी ने बताया कि जहां-जहां साइकिल यात्रा का अल्प ठहराव गांव में होगा वहां आयोजित कार्यक्रमों में नशा मुक्ति अभियान में आहुति डालते हुए पूर्णरूप से नशा मुक्त हुए गांवों की पंचायतों के प्रतिनिधि अपने विचार साझा करेंगेे। साथ ही ऐसे सरपंचों को सम्मानित भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा सरकार इन लोगों को देगी 25 लाख रुपए, बस ये करना होगा

Cyclothon-2.0 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर करें क्लिक :
कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध (https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon) के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन अनुरूप साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

Cyclothon-2.0 टोल फ्री नंबर 1933 पर करें रिपोर्ट : एसपी
एसपी डा.मयंक ने कहा कि किशोरावस्था में युवा शक्ति को नशे की लत से बचाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध नागरिक अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें। – राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल अथवा टोल फ्री नंबर 1933 पर रिपोर्ट की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए जिला रेवाड़ी में नशा मुक्त रेवाड़ी करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Health Tips: गर्भ संस्कार से स्वस्थ और खुशहाल समाज का हो रहा निर्माण: डॉ. सीमा मित्तल

हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में नशा मुक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम थीम से 8-9 अप्रैल को रेवाड़ी पहुंचेगी जो जिला के गांव व शहरी क्षेत्र को कवर करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगी। Cyclothon-2.0
———-

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now