मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

वीर सावरकर पार्क नाम से इतनी घबराट क्यों ? श्रीनिवास ने ​रेवाडी विधायक से पूछा सवाल

On: March 1, 2023 9:29 PM
Follow Us:

हरियाणा: श्रीनिवास शर्मा शास्त्री ने कहा कि 28 फरवरी 2023 के कुछ समाचार पत्रों में चिरंजीव राव के नाम से यह छपा है कि ब्राह्मण समाज के लोग उनसे मिले तो उन्होंने कहा कि इस पार्क का नाम वीर सावरकर क्यों रखा? इसका औचित्य नहीं है?EPFO Pension: हायर पेंशन का ऑफर चुनने में फायदा या नुकसान, ​जानिए हर सवाल का जबाव

ब्राह्मण समाज और वीर सावरकर मंच के बीच पिछले दिनों पार्क के नामकरण को लेकर हुए विवाद बढता ही जा रहा है। हरियाणा वीर सावरकर विचार मंच रेवाड़ी के संस्थापक अध्यक्ष श्रीनिवास शास्त्री ने रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव से यह सवाल किया है । आखिरकाार उन्हें वीर सावरकर के नाम पर इतनी घबराहट क्यों हो रही है?

श्रीनिवास ने कहा कि मैं आपसे पूछता हूं कि जिस दिन रेवाड़ी नगर परिषद में सदन में पार्षदों ने सर्वसम्मति से पार्क का नाम वीर सावरकर उद्यान रखा, तब वहां पर विधायक होने के नाते आप भी उपस्थित थे। क्या आपने वीर सावरकर नामं रखने के विरोध में वाकआउट किया या कोई धरना दिया अथवा अनशन किया?
Railway train fare Concession: इन लोगों को ट्रेन के किराए में मिलेगी इतनी छूट, जानिए कैस उठाए लाभ
कदापि नहीं अर्थात आपका भी समर्थन था। वीर सावरकर का सूर्योदय हो चुका है सबको दिख रहा है विधायक जी आपको क्यों नहीं दिख रहा ? जो ब्राह्मण समाज के लोग कह रहे हैं कि 20.12.1992 में भजनलाल ने घोषणा की थी तो मैं आपसे पूछता हूं कि आप 30 वर्षों तक कहां थे।

आपकी नींद वीर सावरकर का नाम सुनकर कैसे खुली। जिस दिन ब्र्हम्तेज ने रेवाड़ी में एक महान नेता रणवीर हुड्डा के नाम से चौक बनाकर रेवाड़ी के ब्राह्मण समाज को उपहार दिया था उसी दिन भगवान परशुराम कहां थे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now