मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Crime: ट्रेन में पकडे गए तो हुआ फर्जीवाडे का खुलासा, जानिए फिर क्या हुआ

On: December 20, 2022 6:27 PM
Follow Us:

हरियाणा: नौकरी के नाम ठगी का खेल खत्म नहीं हो रहा है। जिला रेवाडी के गांव जाट सायरवास निवासी एक व्यक्ति से उनके व एक रिश्तेदार के बेटे को रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 11 लाख 98 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है।Gurugram News: हीरो चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक बनेगा एलिवेटेड रोड : राव इंद्रजीत

पुलिस को दी शिकायत में गांव जाट सायरवास निवासी शिव कुमार ने कहा है कि गांव नांगल मूंदी निवासी सुभाष उर्फ कुक्कू उनका रिश्तेदार है। सुभाष ने वर्ष 2018 में उनके बेटे योगेश को रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए अपने गांव निवासी सुरेंद्र सिंह से मिलवाया था।
Rewari Accident News: NH48 पर खडे ट्राले में कैंटर ठोकी, हैल्पर की मौत, मिस्त्री घायल
वर्ष 2018 में सुरेंद्र उनसे तीन लाख 50 हजार रुपये ले गया। इसके बाद सुरेंद्र ने उन्हें गांव भांडोर निवासी अश्वनी उर्फ सन्नी से मिलवाया। दो लोगो को नोकरी के नाम उनसे 11 लाख 98 हजार रुपये ले लिए। दोनों युवकों के ज्वाइनिंग लैटर दे दिए।subhash midel me

फर्जी लेटर थमाया, यूं हुआ खुलासा:
विक्रम ज्वाइनिंग लैटर व पहचान-पत्र के साथ योगेश व अमित को पहले जोधपुर व इसके बाद सादलपुर ले गया। सादलपुर से दोनों युवक ट्रेन में गंगानगर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में योगेश को टिकट निरीक्षक ने पकड़ लिया। योगेश ने उन्हें अपना रेलवे का पहचान-पत्र दिखाया। टिकट निरीक्षक ने योगेश को पहचान-पत्र फर्जी होने के बारे में बताया और वहां से छोड़ दिया।
Haryana News: स्कूलों में 1 जनवरी से होगी छुटि्टयां, जानिए वजह
घर आने के बाद दोनों बच्चों ने आरोपितों द्वारा फर्जी ज्वाइनिंग लैटर व पहचान-पत्र के बारे में जानकारी दी। शिव कुमार ने शिकायत में कहा है कि आरोपित पहले रुपये वापस लौटाने का आश्वासन देते रहे, लेकिन बाद में मोबाइल स्विच आफ कर गायब हो गए। शिवकुमार ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके नांगलमूदी निवासी सुभाष को काबू कर लिया।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now