रेवाडी: खेतों में मछली पालने की आड में गांजा बेचा जा रहा था। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) की टीम ने नशीला पदार्थ बेचने वाले व स्पलायर को काबू किया है।
आरोपी की पहचान रेवाडी के सेक्टर-4 निवासी इश्वर उर्फ बच्ची व अलवर जिले के खैरथल निवासी तुलसीदास के रूप में हुई है। आरोपी से 2 किलो 400 ग्राम गांजा भी बरामद किया है।
मुखबीर से सूचना मिली थी जाटूवास निवासी ईश्वर अपने खेत में बने मछली तालाब रास्ते के पास खडा गांजा बेच रहा है। टीम गांव जाटूवास में पहुंची तो मछली तालाब के पास रास्ते के किनारे पर एक व्यक्ति खड़ा मिला। जिसके दाहिने हाथ में एक सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा था।
वह पुलिस पार्टी की गाड़ी देखकर एकदम वापिस खेतों की तरफ मुड़कर जाने लगा। पुलिस ने उसे काबू कर लिया तथा पुलिस ने उसके हाथ में लिए प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर चेक किया तो उसमें कुल 2 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
आरोपी ने पूछताछ में बतलाया कि उसने सेक्टर-4 निवासी इश्वर से गांजा खरीदा था। पुलिस ने आरोपी ईश्वर को काबू करके पूछताछ तो बताया उसने अलवर जिले के खैरथल निवासी तुलसीदास से खरीदा था।