मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Alwar by pass: धारूहेड़ा के चेयरमैन कंवर से हाथापाई करने वालों ने मांगी माफी

On: July 11, 2025 3:02 PM
Follow Us:

Alwar by pass: सोहना पलवल हाईवे पर बनाए गए रैंप सुधारने गए चेयरमैन के साथ हाथापाई करने वालों ने माफी मांग ली है। वहीं रैंप की सुरक्षा के लिए दिनरात पुलिस बल अलवर बाइपास पर तैनात रहा। 13 जुलाई को एक बार धारूहेड़ा व भिवाडी के लोग आमने सामने होगेंं

बता दें कि धारूहेड़ा में रैंप विवाद को लेकर हालात बेकाबू हो गए थे जब एक दुकानदार और महिला ने चेयरमैन से हाथापाई कर दी थी। क्योंकि चार दिन पहले भिवाड़ी की ओर से रैंप को तोड़ा गया था। शनिवार को जब नपा मेंबर मौके पर रैंप को सुधारने पहुंचे, तो वहां मौजूद एक दुकानदार गुस्से में आ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे लेट गया। इतना ही नही चेयरमैन कंवर के साथ हाथापाई भी कर दी थी।
स्थिति तनावपूर्ण होती देख अन्य पार्षद और दुकानदार भी मौके पर इकट्ठा हो गए। दोनों पक्षों में जमकर बहस और धक्का-मुक्की हुई। चेयरमैन और अन्य पार्षदों ने इस घटना की शिकायत पुलिस को शिकायत दी गई। बाद में चेयरमैन से हाथापाई करने वालों ने माफी मांग ली है तथा चेयरमैन ने इसके बाद उसे माफ करते हुए अपनी शिकायत वापस ले ली है। रैंप की सुरक्षा के लिए दिनरात रैंप पर सेक्टर छह पुलिस बल तैनात है।Alwar by pass

 

महापंचायत का एलान, रैंप तोड़ने की तैयारी

जलभराव समस्या से निजात पाने के लिए मिलकपुर में बाबा मोहन राम मंदिर में सर्व समाज की बैठक हुई। इसमें भिवाड़ी-धारूहेड़ा सीमा पर बने रैंप को तोड़ने का निर्णय लिया गया। 13 जुलाई को रैंप स्थल पर महापंचायत की घोषणा की गई है।

 

Bhiowadi सर्व समाज एकजुट होेकर 13 जुलाई का रैंप तोडने आएगा। वहीं दूसरी सेक्टर चार व छह धारूहेड़ा लोगों ने 13 जुलाई को अलवरबाइपास पहुचनें का आह्वान किया है ताकि रैंप को बचाया जा सके।
धारूहेडा: रैंप सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात

 

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now