Alwar bypass Bhiwadi पर जलभराव का होगा समाधान, DC रेवाड़ी व तिजारा MLA ने बताया ये प्लान
दूषित पानी का होगा समाधान के तिजारा विधायक बालकनाथ ने डीसी रेवाड़ी से की मुलाकात
समस्या के समाधान के लिए प्रस्तावो को लेकर किया मंथन
Alwar bypass Bhiwadi : भिवाडी से धारूहेड़ा क्षेत्र में पहुंच रहे दूषित पानी की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर बुधवार को राजस्थान के तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ ने उपायुक्त अभिषेक मीणा के साथ चर्चा की।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे, जिनके साथ दूषित पानी की समस्या के समाधान की दिशा में तैयार प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक बातचीत की गई। Alwar bypass Bhiwadi
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बाबा बालक नाथ को धारूहेड़ा में राजस्थान से आ रहे पानी की समस्या और मसानी बैराज में राजस्थान से आए पानी की समस्या को लेकर समाधान की दिशा में विकल्पों को रखा।Alwar bypass Bhiwadi
मसानी बैराज का पानी करना होगा ट्रीट: बता दे बैराज में बिना ट्रीट किया हुआ पानी पहुचं रहा है। क्षेत्र में 2 एकड़ में बूस्टिंग स्टेशन बनाकर पानी निकालने तथा मसानी बैराज के पानी को ट्रीट करके झील का रूप देने सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
जलभरा से मिलेगा छुटकारा: लंबे समय बरसाती पानी अलवर बाइपास पर जमा हो रहा है। जिससे लोगे परेशान है। इस समस्या के समधान के लिए विधायक बाबा बालकनाथ ने एक योजना बताई हैंAlwar bypass Bhiwadi
तिजारा विधायक ने बताया कि भिवाड़ी क्षेत्र के बरसाती पानी को पंपिंग सेट से साबी नदी में डालकर धारूहेड़ा आने से रोका जा सकता है। इसके अलावा ड्रेनेज के इस्तेमाल से पानी को निकालना भी प्राथमिकता पर है।Alwar bypass Bhiwadi
ये रहे मौजूद: इस बैठक में एचएसवीपी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आरओ हरीश शर्मा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई, एचएसआईआईडीसी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।