मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Alwar bypass Bhiwadi पर जलभराव का होगा समाधान, DC रेवाड़ी व तिजारा MLA ने बताया ये प्लान

On: November 13, 2024 7:05 PM
Follow Us:

दूषित पानी का होगा समाधान के तिजारा विधायक बालकनाथ ने डीसी रेवाड़ी से की मुलाकात
समस्या के समाधान के लिए प्रस्तावो को लेकर किया मंथन
Alwar bypass Bhiwadi : भिवाडी से धारूहेड़ा क्षेत्र में पहुंच रहे दूषित पानी की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर बुधवार को राजस्थान के तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ ने उपायुक्त अभिषेक मीणा के साथ चर्चा की।

इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे, जिनके साथ दूषित पानी की समस्या के समाधान की दिशा में तैयार प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक बातचीत की गई। Alwar bypass Bhiwadi

अलवर बाइपास पर जलभराव का होगा समाधान, डीसी रेवाड़ी व तिजारा विधायक ने बताया ये प्लान
अलवर बाइपास पर जलभराव का होगा समाधान, डीसी रेवाड़ी व तिजारा विधायक ने बताया ये प्लान

उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बाबा बालक नाथ को धारूहेड़ा में राजस्थान से आ रहे पानी की समस्या और मसानी बैराज में राजस्थान से आए पानी की समस्या को लेकर समाधान की दिशा में विकल्पों को रखा।Alwar bypass Bhiwadi

मसानी बैराज का पानी करना होगा ट्रीट: बता दे बैराज में बिना ट्रीट किया हुआ पानी पहुचं रहा है। क्षेत्र में 2 एकड़ में बूस्टिंग स्टेशन बनाकर पानी निकालने तथा मसानी बैराज के पानी को ट्रीट करके झील का रूप देने सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।

अलवर बाइपास पर जलभराव का होगा समाधान, डीसी रेवाड़ी व तिजारा विधायक ने बताया ये प्लान
अलवर बाइपास पर जलभराव का होगा समाधान, डीसी रेवाड़ी व तिजारा विधायक ने बताया ये प्लान

जलभरा से मिलेगा छुटकारा: लंबे समय बरसाती पानी अलवर बाइपास पर जमा हो रहा है। जिससे लोगे परेशान है। इस समस्या के समधान के लिए विधायक बाबा बालकनाथ ने एक योजना बताई हैंAlwar bypass Bhiwadi

तिजारा विधायक ने बताया कि भिवाड़ी क्षेत्र के बरसाती पानी को पंपिंग सेट से साबी नदी में डालकर धारूहेड़ा आने से रोका जा सकता है। इसके अलावा ड्रेनेज के इस्तेमाल से पानी को निकालना भी प्राथमिकता पर है।Alwar bypass Bhiwadi

दूषित पानी  समाधान के लिए  तिजारा विधायक बालकनाथ ने डीसी रेवाड़ी से की मुलाकात
दूषित पानी समाधान के लिए तिजारा विधायक बालकनाथ ने डीसी रेवाड़ी से की मुलाकात

ये रहे मौजूद: इस बैठक में एचएसवीपी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आरओ हरीश शर्मा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई, एचएसआईआईडीसी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now