Haryana news:चिटफंड कंपनी बनाकर ठगी करने वाला सरगना ​तीन दिन रिमांड पर

दो आरोपियों को गिरफ्तार करके 40 लाख रुपए किए रिकवर रेवाडी: सोलर उपकरणों की खरीद पर शत-प्रतिशत सब्सिडी देकर चिटफंड नेटवर्क कंपनी बनाकर ठगी करने के मामले मास्टर माइंड मुख्य आरोपित को काबू किया है। आरोपी की पहचान गांव सुनारिया निवासी सोमदेव खोला के रूप में हुई है। निर्माणाधीन मकानो से चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाश काबू, 2 दिन रिमांड पर तीन साल पहले हुआ था मामला दर्ज: आरोपित के खिलाफ वर्ष 2019 में धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। जिसकी जांच बाद में धारूहेड़ा सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय कुमार की अगुवाई में गठित एसआईटी को सौंपी गई है। एसआईटी द्वारा इस मामले में आरोपी के भाई पृथ्वीराज खोला और उसकी पत्नी सरोज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस मामले में 40 लाख रुपए बरामद करके अदालत से आरोपियों की डेढ एकड जमीन अटैच करा चुकी है। Cheating: अमेजॉन से मंगवाया 30 हजार का साउंड सिस्टम और डिब्बे में निकला कबाड़-Best24news जून 2019 में मिली थी शिकायत: एसपी को शिकायत मिली थी सोमदेव खोला और उसके भाई पृथ्वी सिंह ने सोलर-वे कंपनी के नाम तीन दफ्तर खोले हुए हैं। आरोपी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सोलर उपकरणों को बढ़ावा देने के नाम इनकी खरीद पर 100 प्रतिशत सब्सिडी का झांसा देकर एक चिटफंड नेटवर्क का काम करते हैं। आरोपियों द्वारा सोलर उपकरण देकर अन्य लोगों को इसमें जोड़कर उनसे भी निवेश कराते थे और बाद में पूरा पैसा वापस करने का झांसा देते थे। आरोपितो ने रोहतक सहित अन्य आसपास के जिलों के लोगों से कुल 57 लाख रुपए का निवेश कराया था। Cheating: अमेजॉन से मंगवाया 30 हजार का साउंड सिस्टम और डिब्बे में निकला कबाड़-Best24news खातों को किया सील: पुलिस ने आरोपी के भाई पृथ्वी सिंह, आरोपी की पत्नी सरोज को वर्ष 2020 में गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं आरोपी सोमदेव खोला फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस ने आरोपी की डेढ़ एकड़ जमीन को भी अदालत के माध्यम से अटैच कराकर एसआईटी ने आरोपी आरोपी सुनारिया निवासी सोमदेव खोला को काबू कर लिया है तथा तीन दिन रिमांड पर लिया है। धारूहेडा: फोटो चिटफंड कंपनी बनाकर 57 लाख की ठगी करने वाला काबू