रेवाड़ी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय रेवाड़ी में सोमवार को जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली जी के मार्गदर्शन एवं विशिष्ट उपस्थिति में जिले की विभिन्न मंडलों की महिला प्रभारियों एवं पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना ओर उनमें रेवाड़ी बीजेपी की एक सार्थक उपस्थिति दर्ज कराने बारे में विस्तृत चर्चा व वैचारिक समन्वय करना था।Political News
बैठक की शुरुआत में डॉ. वंदना पोपली ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य पार्टी के प्रति जन-जन का विश्वास और मजबूत करना है। हम सभी कार्यकर्ता सेवा, साधना और समर्पण की भावना से कार्य करें, यही हमारी सफलता का मूल मंत्र है। आगामी सेवा पखवाड़ा हमारे इसी समर्पण को प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है।
बैठक में मुख्य रूप से 17सितम्बर (माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस) से 2अक्टूबर (राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस) तक चलने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम की विस्तृत योजना पर चर्चा हुई। इस दौरान विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियों, स्वच्छता अभियानों, रक्तदान शिविरों और गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता के कार्यक्रमों का खाका तैयार किया गया।
बैठक में हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया। पदाधिकारियों ने चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में प्रदेश ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।Political News
मेरी पानी, मेरी विरासत’ योजना के तहत जल संरक्षण, ‘परिवार पहचान पत्र’ से लाभान्वित परिवारों की संख्या में वृद्धि और ‘हर घर नल, हर घर जल’ का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। इसके अलावा, प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरी है और निवेश के मामले में हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है।Political News
एक महत्वपूर्ण विषय पर बोलते हुए, महिला मोर्चा की प्रदेश महिला मोर्चा सचिव श्रीमती अर्चना ठाकुर ने ‘पंच परिवर्तन अभियान’ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों के इस दौर में ‘स्वदेशी अपनाओ’ का संदेश अत्यंत प्रासंगिक हो गया है। इस अभियान के माध्यम से हमें अपने जीवन में पाँच मुख्य परिवर्तन – स्वदेशी, शुद्धता, संस्कार, संयम और स्वावलंबन को अपनाने का संकल्प लेना है। यह राष्ट्र की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम है।”Political News
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं महिला मोर्चा जिला प्रभारी नीलम सैनी प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष नीतू चौधरी जिला सचिव डॉक्टर कविता गुप्ता परिशा शर्मा सुमन चौहान जयमाला कौशिक दीपा भारद्वाज सुनीता गुड़ियानी स्वीटी चौहान नीरू सरला हेमलता सीमा गुप्ता आदि गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

















