मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

SURAJKUND MELA: सूरजकुंड मेला घूमने का सुनहरा मौका, टिकटों के लिए नहीं रहेगी मारा मारी

On: December 15, 2024 1:16 PM
Follow Us:

SURAJKUND MELA:  सूरजकुंंड मेला किसी परिचय का मोहताज नही हैं विदेशो तक छाए रहे इस मेने में लाखों लोग पहुंचते है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में इस बार 7 से 23 फरवरी, 2025 तक सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला आयोजित किया जाएगा। सबसे अहम बात यह है इस बार कई स्थानो से टिकट आसानी से ​खरीद सकेगे।

 

SURAJKUND MELA
बता दे कि इससे पहले टिकटों के लिए काफी मारा मारी रहती थी। समय पर लोगो को टिकटें नहीं मिलती थी। लेकिन इस बार दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) पहली बार अपने मोबाइल एप्लिकेशन और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूरजकुंड मेले के टिकटों की बिक्री शुरू करने जा रहा है।

सुनहर मौका: नए साल पर लगने वाले सूरजकुंड मेला में घूमने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इस बार दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन DMRC ने एक बड़ी पहल की है जिसके तहत दिल्ली के दिल्ली मेट्रो स्टेशनों और डीएमआरसी ऐप पर सूरजकुंड मेले के टिकट मिल सकेगे।

यहां लगेंगे काउटरंं: बता दे इस बार सूरजकुंड मेले में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अलावा, डीएमआरसी मेट्रो स्टेशनों और सूरजकुंड मेला में भी टिकट काउंटरों पर भी टिकट बेचेगा। Surajkund International Crafts Fair

SURAJKUND MELA 2

18 दिन चलेगा मेला: बता दे कि फरवरी में आयोजित हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 7 से 23 फरवरी, 2025 तक सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला आयोजित किया जाएगा। यानि 18 दिन मेला भरेगा। डीएमआरसी और हरियाणा पर्यटन निगम के बीच टिकट बेचने को लेकर यहां मेट्रो भवन में एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

जगह जगह बनेग काउंटर: बता दे इस बार सुरजकुंड मेले की टिकटो को लेक मारामारी नहीं रहेगी। डीएमआरसी द्वारा मेट्रो स्टेशनों और आयोजन स्थल पर पांच काउंटर बनाकर टिकट बेचे जाएंगे”। इतना ही नहीं डीएमआरसी चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर सार्वजनिक घोषणाएं करके और डिजिटल स्क्रीन पर इस मेले का प्रचार करेगौ

पार्किंग के लिए भी व्यवस्था करेगा DMRC: मेले के लिए टिकट ही नहीं इस बार डीएमआरसी दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 10 पार्किंग स्थलों का प्रबंधन भी करेगा। बताया गया है हरियाणा सरकार व डीएमआरसी की ओर की ओर किया गया एमओयू तीन साल के लिए वैध है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now