धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव कर्णकुंज में तीन माह पूर्व अपने कमरे में आत्महत्या करने के मामले में अब नया मोड आया गया हैं। मृतक के भाई की शिकायत पर मृतक की जेब से मिले सुसाईड नोट के चलते मृतक की पत्नी व ससुराल पक्ष के दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। सेक्टर छह थाना पुलिस ने बताया कि यूपी के गांव आकोदा निवासी औद्योगिक कस्बा धारूहेडा में नौकरी करता था। कोरोना काल के चलते उसकी नौकरी जाने के चलते वह परेशान रहता था। 18 मई को श्रमिक कमल ने अपने धर में पंखे के हुक से लटक आत्महत्या कर ली थी। उस समय परिजनो ने सामान्य कार्यवाई करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया था। अभी मृतक के भाई ने पुलिस को एक सुसाईड नोट दिया हैंं। सुसाईड नोट के चलते कमल ने अपनी पत्नी व सुसराल से परेशान होकर आत्महत्या की थी। जांच अधिकारी एसआई लेखराम ने बताया कि पुलिस ने सुसाईड नोट को कब्जे में लेकर मृतक के भाई की शिकायत पर कमल की पत्नी व सुसराल पक्ष के दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।