Sports News: विराट ने तोड़ा सचिन का रिकोर्ड

VIRAT KOHLI

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल विराट शतक जड़ते हुए सचिन तेदुंलकर का 49 शतक रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50 शतक आज पूरा किया। मौजूदा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल काफी दिलचस्प देखने को मिल रहा साथ ही प्लेइंग 11 ने शानदान प्रदर्शन पिच पर दिखा रहें हैं।Big Accident: जम्मू के डोडा में ओवरटेक करते समय बस खाई में गिरी, 38 लोगों की मौत, 18 घायल

विराट कोहली अब वनडे इंटरनेशल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान अपना 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर को पीछ छोड़ा दिया है।

2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन इस बार इस मैच टीम इंडिया की नई रणनीती देखने को मिली रहीं है।

टीम इंडिया ने 100 रन पूरे कर लिए

दोनों के बीच 28 गेंद पर 33 रन की साझेदारी। लॉकी फर्ग्युसन के ओवर में 12 रन बने। गिल ने चौका और छक्का लगाया।Aapki Beti Hamari Beti Yojana: LIC ये स्कीम कर देगी मालामाल, मनोहर लाल ने किया ऐलान

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भी रनों की रफ्तार पर धीमी नहीं पड़ी है। टीम इंडिया के 100 रन 13 ओवर में पूरे हो गए। 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 104 रन है। विराट कोहली 5 और शुभमन गिल 49 रन बनाकर क्रीज पर।