धारूहेडा: गांव रालियावास निवासी एएसआई सत्यनारायण ने घुड़सवारी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। फिलहाल वह आरटीसी भौंडसी में कार्यरत हैं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में सत्यनारायण ने गोल्ड अवार्ड जीता है। सत्यनारायण वर्ष 2008 में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। इससे पहले भी वह प्रदेश व नेशनल स्तर पर अनेक मेडल प्राप्त कर चुके हैं। इस प्रतियोगिता में आर्मी, नेवी, बीएसएफ, आईटीबीपी, आसाम राइफल, चंडीगढ़ पुलिस, राजस्थान पुलिस, हरियाणा पुलिस व अन्य टीमों ने भाग लिया था, जिसमें सत्यनारायण ने गोल्ड मेडल लेकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके पिता सुबेदार सुबे सिंह ने कहा कि बेटे की उपलब्धि पर गर्व है। सत्यनारायण को उनकी जीत पर आरटीसी कर्मियो की ओर से बंधाईंया दी गई है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















