Smart Meter: विद्युत निगम एईएन क्षेत्र कोटखावदा में 16 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। कस्बे में मीटर लगाने का काम गुरुवार को शुरू हो गया।
बिजली मीटर कम्प्यूटराइज्ड होने के साथ ही ऑनलाइन विद्युत निगम कार्यालय से भी जुड़ेंगे। ऐसे में अधिकारी कार्यालय से सभी बिजली स्मार्ट मीटर की मॉनिटरिंग भी कर सकेंगे। वहीं उपभोक्ता भी रजिस्ट्रेशन नंबर से मोबाइल पर बिजली मित्र एप के जरिए मीटर की रोजाना मॉनिटरिंग कर सकेंगे।Smart Meter
ऐसे में बिजली की बचत के साथ ही उपभोक्ताओं को इससे जुड़ी समस्याओं से भी राहत मिलेगी। वहीं फाल्ट होने या बिजली आपूर्ति बंद होने की स्थिति में विद्युत निगम कार्यालय में बैठे अधिकारियों को मामले की जानकारी मिलते ही समस्याओं का तुरंत समाधान हो सकेगा।
16 हजार पुराने मीटरों की जगह लगेंगे स्मार्ट मीटर कस्बे में सबसे पहला स्मार्ट मीटर एकता बहुउद्देशीय महिला सहकारी समिति लिमिटेड कोटखावदा में लगाया गया। विद्युत निगम कोटखावदा जेईएन मयंक शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के करीब 16 हजार बिजली उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।Smart Meter
बिल जमा नहीं करवाने पर स्वत: ही कट जाएगा कनेक्शन। स्मार्ट मीटर का बिल समय पर जमा नहीं करवाने पर स्वत: ही कनेक्शन कट जाएगा। साथ ही रीडिंग व रिकवरी में लाभ मिलेगा। बकाया बिजली बिलों पर लगने वाले विलंब शुल्क से भी राहत मिलेगी।
योजना से संबंधित बिलों का हर माह वितरण, प्रिंटिंग, बिजली निगम द्वारा बिल जमा करवाने की व्यवस्था करने जैसी समस्याओं से भी राहत मिलेगी। बिजली निगम एईएन आरके गर्ग ने बताया कि इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा और बिजली वितरण व्यवस्था में भी सुधार आएगा।Smart Meter
स्मार्ट मीटर लगने के बाद निगम के कर्मचारियों को उपभोक्ताओं के घर पर लगे मीटरों की रीडिंग लेने नहीं जाना पड़ेगा। निगम कार्यालय के कंप्यूटर से ही रीडिंग का डाटा लिया जाएगा।

















