रेवाडी: मिड-डे मील कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले छह महीने से मिड-डे मील कार्यकर्ताओं को मानदेय नहीं मिल रहा। जिस कारण आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इसके अतिरिक्त कुकिंग कोस्ट की राशि भी नहीं डाली जा रही।Rewari News: अनाज मंडी में फसलो का नहीं हो रहा उठान, आंधी व बारिश में किसान परेशान
शहर के सेक्टर एक स्थित नेहरू पार्क में मिड-डे मील कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने मानदेय के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद एसडीएम होशियार सिंह को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन की जिला प्रधान मीनाक्षी ने किया।
ये रखी मांगे: सभी कार्यकर्ताओं का वेतन भेजने, प्रत्येक माह की सात तारीख कर कार्यकर्ताओं के खाते में मानदेय भेजने, खाना बनाने के बाद स्कूल में अन्य कोई कार्य करने के लिए दबाव न बनाने, स्कूलों को मर्ज व बंद करने के निर्णय को वापस लेने, हटाई गई वर्कर्स को वापस लेने, सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल करने, सेवानिवृत्ति पर दो लाख रुपये का लाभ देने, सालाना दो हजार रुपये वर्दी भत्ता देने, कुक को पीएफ व ईएसआइ का लाभ देने, निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने, स्थाई कर्मचारी घोषित कर 24 हजार रुपये प्रति माह वेतन देने की मांग की गई है।
Rewari Crime: डेढ साल में आया था काबू, अब पुलिस कस्टडी से फरार
उन्होंने कहा कि यदि 6 माह का मानदेय नहीं दिया गया वर्कर्स 28 अप्रैल से खाना नहीं बनाएंगी। इस अवसर पर नाहड़ ब्लाॅक प्रधान बबीता, ब्लाॅक सचिव सुशीला, जिला सचिव पुष्पा, कमलेश, संतोष व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहीं। मिड-डे मील वर्कर्स ने किया विरोध प्रदर्शन, छह माह से नहीं मिला है वेतन