रेवाड़ी में शराब ठेके पर रेड: CM फ्लाइंग टीम ने कोसली में ठेका किया सील, जानिए वजह?

Cm KOSLI

कोसली: CM फ्लाइंग की टीम ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर कोसली के शराब ठेके पर रेड की। इस दौरान शराब ठेके पर सेल्समैन सस्ती दरों पर शराब बेचते हुआ पाया गया। टीम ने शराब ठेके को 20 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है।Haryana: 16 घंटे बाद SDRF ने निकाला शव, रेवाड़ी जोहड़ में डूब गया था युवक

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि कारोली मोड़ स्थित जगदीश वाइन शॉप पर सस्ते दामों पर शराब बेची जा रही है। इसके बाद सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार आबकारी विभाग से इंस्पेक्टर आशीष ने शराब ठेके पर रेड की।Job: Alwar ITI में रोजगार मेला 20 को

नहीं बेच सकते सस्ती शराब: आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने बताया आबकारी नीति 2023-24 के क्लोज नंबर 7.1 में साफ है कोई भी ठेकेदार कम रेट पर शराब नहीं बेच सकता। इसके बावजूद कोसली में शराब सस्ती बेची जा रही थी। टीम ने ठेके को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है।

Haryana news : पेरा ऐथलिट पूजा यादव धारूहेडा ने विश्च में फिर लहराया परचम
रेवाड़ी में किए थे ठेके सील: सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेवाड़ी शहर में दो शराब के ठेके सस्ती शराब बेचने के चलते सील किए थे। शराब ठेकेदार बिक्री बढ़ाने के लिए तय रेट से सस्ती शराब बेचते थे।
रेवाड़ी: सस्ती शराब बेचने के आरोप में सील किया ठेका