राष्ट्रवादी ब्राह्मण संघ ने UPSC परीक्षा पास करने पर हितेश शर्मा का किया स्वागत

राष्ट्रवादी ब्राह्मण संघ ने यूपीएससी परीक्षा पास करने पर हितेश शर्मा का किया स्वागत

धारूहेड़ा: संघ लोक सेवा आयोग की ‎ (UPSC) यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा‎ 2023 में धारूहेड़ा के‎ सेक्टर 4 निवासी प्राचार्य देशराज‎ शर्मा के पुत्र हितेश शर्मा  (Hitesh sharma) ने‎ यूपीएससी की परीक्षा में 436वीं ‎रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम‎ रोशन किया है।

उनके घर पर‎ परिणाम की घोषणा ‎के बाद से ही बधाई देने वालों का‎ तांता लगा हुआ है।‎ राष्ट्रवादी ब्राह्मण संघ जिला रेवाड़ी के एससी शर्मा ट्रेजरार ,सतीश कुमार जोशी महासचिव, जगदीश शर्मा कार्यकारी सदस्य ,सुभाष शर्मा महासचिव और मुकेश शर्मा कार्यकारी सदस्य एसके वशिष्ठ ने पुष्पगुच्छ व मिठाई खिला कर बधाई दी।

हितेश शर्मा के पिता देशराज‎ शर्मा राजकीय वरिष्ठ विद्यालय ‎कापड़ीवास में प्राचार्य के पद पर ‎कार्यरत हैं। जबकि उनकी माता ‎राधा शर्मा गृहणी हैं। छोटी बहन‎ मोनिका शर्मा लॉ में पीएचडी‎ करने के साथ ही ज्यूडिशियरी की‎ तैयारी कर रही है। हितेश ने‎ अपनी सफलता का श्रेय अपने‎ माता व गुरुजनों को दिया है।‎

Hitesh Sharma के पिता‎ देशराज शर्मा भी स्टेट अवॉर्डी‎

यूपीएससी में (UPSC)  चयन हितेश शर्मा (hitesh sharma)  के‎ पिता देशराज शर्मा भी शिक्षा जगत में‎ अपनी एक अलग पहचान रखते हैं।‎ वर्तमान में उनकी नियुक्ति पीएमश्री ‎राजकीय वरिष्ठ विद्यालय कापड़ीवास‎ में बतौर प्राचार्य है। प्राचार्य देशराज ‎शर्मा जिस भी स्कूल में उनकी‎ नियुक्ति रही वहा पर सौन्दर्यकरण के ‎साथ ही विद्यार्थियों के उत्थान के लिए‎ प्रयासरत रहे हैं।‎