Haryana: नूंह हिंसा में घायल हुए लोगों से केंद्रीय राज्यमंत्री ने की मुलाकात

IMG 20230811 WA0094
केंद्रीय मंत्री ने पुलिस को निर्देश निर्दोषों को फंसाया न जाए

गुरुग्राम: 31 जुलाई की शाम को नूंह में हुई हिंसा के चलते कई पुलिसकर्मी व लोग घायल हो गए थे। शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। राव इंद्रजीत सिंह ने अस्पताल का दौरा कर भर्ती पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत की और घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। केंद्रीय मंत्री ने सरकारी विश्रामगृह में गुरुग्राम के आसपास गांव ग्रामीण से मुलाकात की ओर हिंसा में आसपास के ग्रामीणों पर दर्ज किए हुए मामले के बारे में जानकारी ली।IMG 20230811 WA0112

 

ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अनेक मामलों में पुलिस निर्दोष युवाओं को गिरफ्तार कर अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की निर्दोष युवकों को किसी भी सूरत में ने फसाया जाए।

Rewari: पशु व्यापारी से लूटपाट करने वाला चढा पुलिस के ​हत्थे
केंद्रीय मंत्री अपने गुरुग्राम दौरे के दौरान सोहना खंड के गांव लाखुवास में नूह हिंसा में घायल हुए युवाओं व उनके परिजनों से मुलाकात उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। राव इंद्रजीत सिंह ने परिजनों को आश्वस्त किया कि दोषियों को बख्शा नही जाएगा। वहीँ सरकार के स्तर पर पीड़ित की जो भी संभव मदद होगी की जाएगी।IMG 20230811 WA0096

नूह हिंसा के बाद जिला में शांति बहाली की प्रक्रिया के तहत केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को गुरुग्राम लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में पहुँचकर गांव तिगरा, बादशाहपुर, पलड़ा व वज़ीराबाद के ग्रामीणों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों मुलाकात कर उनसे जिला व आसपास के क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने का आह्वान किया।हरियाणा सरकार की पहल: ​महिलाओं को देगी इतने राशन डिपो, 14 तक यहां करें अप्लाई

केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी लेने उपरांत कहा कि हरियाणा की आर्थिक राजधानी होने के साथ-2 गुरुग्राम की वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम व इसके आसपास के क्षेत्रों में घटने वाली छोटी से छोटी घटना को भी अंतरराष्ट्रीय मीडिया में स्थान मिलता है। ऐसे में गुरुग्राम जैसे विकसित शहर में इस प्रकार का घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है।

राव ने कहा कि सितम्बर महीने में दिल्ली में जी-20 की बैठक प्रस्तावित है। जिसमें दुनिया के दिग्गज देशों के राष्ट्रअध्यक्ष शामिल होंगे। ऐसे में हरियाणा में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने आमजन व सामाजिक संस्थाओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि दोषियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। इस दौरान जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार की बयानबाजी अथवा प्रदर्शन करने से परहेज करें।बैंक कस्टमर्स को RBI ने दी बड़ी राहत, नहीं बढेगी EMI, पढि एमपीसी बैठक की 10 मुख्य बातें

उन्होंने कहा कि जिला में सामान्य हो रही परिस्थितियों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार की फेक न्यूज, अफवाह या भडक़ाऊ भाषण आदि फैलाने वालों पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।

इस अवसर पर गुरुग्राम की निवर्तमान मेयर मधु आजाद, डीसीपी क्राइम विजय प्रताप, डीसीपी साउथ सिद्धान्त जैन, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त-2 विजय यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan