Rewari: फेसबुक पर दोस्ती करना खरखडा की महिला को पडा महंगा, 1.65 लाख की ठगी

FACE BOOK

धारूहेड़ा: फेसबुक पर दोस्ती करना एक महिला को महंगा पड़ गया। वह दोस्ती करके एक जालसाज की शिकार हो गई। आरोतिप ने विदेश से महंगा समान भेजने के नाम पर ₹1.65 लाख रूपए ठग लिए।

थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी फेसबुक पर एक पोस्ट आई थी। पोस्ट डालने वाले शादी के लिए पोस्ट डाली थी। उस पर लिखे नंबर के आधार पर उसने कॉल मैसेज से संपर्क करना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि उस युवक ने बताया था कि वह मुंबई रहने वाला है तथा यूके में सर्विस कर रहा है।Rewari Crime: NH 48 पर जाम खुलवा रहे सेक्टर छह के SHO को कैंटर से कुचलने का प्रयास, अस्पताल में कराया गया भर्ती

दोनों बीच काफी दिनों से बातचीत चलती रही। इसके बाद युवक ने महिला से कहा कि वह कुछ सामान भेजना चाहता है। उस समाान के नाम पर उसके 45 हजार रूपए महिला से ले लिए। युवक ने उसे फोन किया कि वह 16 मार्च को दिल्ली सामान लेकर एयरपोर्ट उसका दोस्त आ रहा है। महिला को भी दिल्ली बुलाया गया।

उसके पास बाद फोन आया कि एयरपोर्ट पर सामान को पकड़ लिया गया है तथा वह वहां जाए। उसके पास अलग नंबर से फोन आया तथा बताया कि हव आयकर विभाग से बोल रहा है। पकड़ा हुए सामान के लिए आपको 1.20 लाख देंगे। महिला ने यह राशि उनके बताए खाते मे भेज दी।

Kosli: घोडे ने पत्नी को मारी लात, पति ने लिया ऐसे बदला, सुनने वाली की रूह काप गई
उसके पास जब उसने उस युवक के पास फोन किया तो वह बंद मिला। जब उसे ठगी का पता चला तो उसने थाना धारूहेडा पुलिस मे शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है